रविवार, 15 जुलाई 2012

गूगल इमे हिंदी लिखने का आसान तरीका


जो लोग विन्डोज़ का इस्तेमाल करते है उनके लिए गूगल इमे हिंदी लिखने का सबसे आसान तरीका है जिसको केवल एक बार आपको यहाँ से लोड करना है उसके बाद वहाँ पर एक ऐसी विंडो खुलेगी इसमें से बस आपको यह करना है कि आप अपनी भाषा हिंदी चुन ले उसके बाद अगर आप विंडोज एक्सपी का इस्तेमाल करते है तो ३२ बिट पर क्लिक करें और अगर आप विडोज सेवन का इस्तेमाल करते है तो आप ६४ बिट पर क्लिक करके इंस्टालर डाउनलोड करले फिर पहले आप अपने कंप्यूटर के सेट्टिंग-कंट्रोल पैनल-रीजनल-लेंग्वेज-लेंग्वेज पर क्लिक करके देख ले कि आपकी रीजनल भाषा का ओप्शन स्वीकार किया हुआ है कि नहीं अगर नहीं है तो वहाँ पर जो दोनों ओप्शन को क्लिक करना है लेकिन यहाँ पर अप्लाई करने के साथ ही आपसे विन्डोज़ की सीडी मांगेगा आपका कंप्यूटर इसलिए विन्डोज़ की सीडी लगा दे और उसको लोकेशन दिखा दे बस वहाँ से कुछ ही देर में आपकी रीजनल लेंग्वेज के लिए आपका कंप्यूटर तैयार हो गया !!

उसके बाद आपको गूगल इमे को इंस्टाल करना है जिसके लिए जहां पर आपने डाउनलोड करके रखा है उसको क्लिक कीजिये और उसको रन कर दीजिए वो अपने आप इंस्टाल हो जाएगा अब उसको इंस्टाल करने के बाद आपको एक काम और करना पड़ेगा आप सेट्टिंग-कंट्रोल पैनल-रीजनल-लेंग्वेज-लेंग्वेज-डिटेल -एडवांस पर जाकर वहाँ पर जो दो ओप्शन है उनको अनक्लिक कर दीजिए अब आपके कंप्यूटर के उस कोने में EN लिखा हुआ आ जायेगा जिस कोने में टाइम रहता है बस आप उसको क्लिक करके आप जब भी हिंदी में लिखना हो हिंदी चुन ले और एक बात और इसका उपयोग कहीं पर भी कर सकते है ब्राउजर,माइक्रौसौफ़्ट ऑफिस ,और जहां भी आप हिंदी लिखना चाहे आप आजाद है हिंदी लिखने के लिए !! यह उन लोगों के लिए भी कारगर है जो ब्लॉग पर टिपण्णी हिंगलिश में करते है और ब्लोगर से शिकायत करते है कि हम हिंदी में टिपण्णी करते लेकिन आपने ट्रांसलेटर नहीं लगा रखा अब उनको भी किसी के भरोसे रहने कि जरुरत नहीं है जहां आप चाहे वहाँ हिंदी में कीजिये और जहां आप चाहे वहाँ अंग्रेजी में दीजिए आप आजाद है हाँ एक बात और यह ऑफ़लाइन भी काम करेगा जो आपके फायदेमंद होगा !! जय हिंद !!

2 टिप्‍पणियां :

Unknown ने कहा…

बहुत ही सटीक व सरल तरीके से हिन्दी भाषा के प्रयोग की विधि बता कर आपने हमे अनुग्रहित किया , बहुत बहुत साधुवाद आपको ,

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आभार !!