मंगलवार, 15 जनवरी 2013

भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन !!

आज १५ जनवरी को थलसेना दिवस है ! इस दिन सेना के वीर जवान अपनी शक्ति का प्रदर्शन करके अपने देश पर सर्वस्व न्योछावर करने के जज्बे को और पुख्ता करतें हैं और अपने देशवासियों को अहसास करातें हैं कि हमारे रहते आप तक कोई खतरा नहीं पहुँच सकता है ! इसी उद्देश्य को लेकर सेना की तरफ से सेना दिवस का आयोजन किया जाता है !!

सेना दिवस पर सेना जो सुरक्षा का अहसास देश को देती है उस पर आज तक खरी उतरती आई है और देश पर आये हर संकट से जूझकर देशवासियों को महफूज रखने कि कोशिश करती है ! वो संकट चाहे दुश्मन देशों की तरफ से आया हो या फिर घरेलु मौर्चे पर हो ! यहाँ तक कि प्राकृतिक आपदाओं के समय भी भारतीय सेना जी जान से देशवासियों की रक्षा करने में जुट गयी जो सेना के जज्बे का अमिट प्रमाण है और यही कारण है कि जब इस दिन को मनाकर सेना देशवासियों को आश्वस्त करती है तो हर भारतीय आँख मूंदकर सेना पर भरोसा कर लेता है !!

भारतीय सेना के वीर जवानो को थलसेना दिवस पर दिल से नमन !!

12 टिप्‍पणियां :

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

थल सेना दिवस पर वीर जवानो को दिल से नमन,,,,,

recent post: मातृभूमि,

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

सेना दिवस पर अपने वर सैनिकों को मेरा भी सलाम !

Madan Mohan Saxena ने कहा…

आपने बिलकुल सही कहा है. सुंदर प्रस्तुति

रविकर ने कहा…

पुख्ता पावन वृत्तियाँ, न्यौछावर सर्वस्व |
कीर्ति पताका फहरती, धावति रविकर अश्व |
धावति रविकर अश्व , मेध चाहे हो जाए |
एक नहीं सैकड़ों, बार धड़ शीश कटाए |
मम माता तव शान, चढ़ाएंगे सिर-मुक्ता |
लेना आप पिरोय, गिनतियाँ रखना पुख्ता ||

सदा ने कहा…

सहमत हूँ आपकी बात से ...

Shalini kaushik ने कहा…

सुन्दर प्रयास बहुत सही बात कही है आपने .सार्थक भावनात्मक अभिव्यक्ति ”ऐसी पढ़ी लिखी से तो लड़कियां अनपढ़ ही अच्छी .”
आप भी जाने @ट्वीटर कमाल खान :अफज़ल गुरु के अपराध का दंड जानें .

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आभार !!

कविता रावत ने कहा…

वीर जवानों को हमारा भी सादर नमन!!

शिवनाथ कुमार ने कहा…

शत शत नमन वीर सेनानियों को !

Pallavi saxena ने कहा…

शत-शत नमन....

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

सेना दिवस पर भारतीय वीर सैनिकों को सलाम !
New post कुछ पता नहीं !!! (द्वितीय भाग )
New post: कुछ पता नहीं !!!

Kailash Sharma ने कहा…

सेना दिवस पर वीर सैनिकों को सलाम!