रविवार, 24 फ़रवरी 2013

मेरा अनुरोध है कि सभी ब्लोगर इस पोस्ट को जरुर पढ़ें !!

हिंदी ब्लॉग जगत आज बहुत विस्तृत है और बहुत सारे ज्ञानी लोग ब्लोगिंग करते हैं लेकिन सच पूछिए तो उनके ब्लोगों कि अलेक्षा रेंकिंग देखकर मुझे बहुत निराशा होती है और इसका कारण यह है कि कई वर्षों से ब्लोगिंग करते हैं लेकिन अलेक्षा रेंकिंग और गूगल पेज रेंक में उनके ब्लॉग बहुत नीचे रहतें हैं जिसके कारण हिंदी जगत को बहुत नुकसान हो रहा है जिसके लिए भले ही वो ब्लोगर सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं हो लेकिन अपरोक्ष रूप से अपनी उदासीनता के कारण कहीं ना कहीं वो जिम्मेदार तो जरुर है !

हालांकि मैं कोई तकनिकी ब्लोगर नहीं हूँ और ना ही ज्यादा तकनिकी जानकारी रखता हूँ लेकिन जितनी रखता हूँ उस आधार पर में यह कह सकता हूँ कि ब्लोगरों को ज्यादा पाठक मिल सकतें हैं तो वो सर्च इंजिनों के माध्यम से ही मिल सकते हैं लेकिन बड़े अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इसको लेकर ज्यादातर ब्लोगर उदासीन ही नजर आते हैं क्योंकि जब भी में गूगल सर्च में जाकर उनके लेखों को देखने कि कोशिश करतें हैं तो वहाँ उनके लेख नदारद रहते हैं ! यही कारण है कि उनकी सामग्री तक केवल उन्ही लोगों कि पहुँच हो पाती है जो उनके ब्लॉग से सीधे तौर से जुड़े रहते हैं ! जबकि ब्लोगिंग कि दुनिया में में नया अवश्य हूँ लेकिन इसी समयावधि के अपने अनुभव से यह जरुर बता सकता हूँ कि बहुत सारे ब्लोगर ऐसे हैं जो बहुत अच्छी सामग्री अपने ब्लॉग पर डालते हैं जिससे हिंदी पाठकों को बहुत फायदा हो सकता है !

जिनके ब्लॉग कि सामग्री सर्च इंजिनों में नहीं आ रही है उनमें कई कारण हो सकते हैं ! आपने अगर गलत रोबोट टेक्स्ट डाल रखा है तब भी सर्च इंजिन आपके ब्लॉग को क्रोल नहीं कर पायेंगे ! आपने अगर अगर आपके ब्लॉग को बहुत ज्यादा भारी भरकम बना रखा है तब भी या तो सर्च इंजिन आपके ब्लॉग को क्रोल नहीं करेंगे और सर्च इन्जिनो ने क्रोल कर भी लिया तो पाठक आपके ब्लॉग को खुलने में लगने वाले समय के कारण खुलने से पहले ही बंद करके उल्टा रास्ता नाप लेंगे इसलिए अपने ब्लॉग को भारी भरकम ना बनाएँ और जो भी फ़ालतू के विजेट हों उनको हटा दें ! यहाँ पर एक बात और कहना चाहूँगा कि समय समय पर यह जरुर जांचते जाए कि आपका ब्लॉग सर्च इंजिनों में आ रहा है या नहीं और अगर नहीं आ रहा है तो तकनिकी ब्लोगरों कि मदद से अपनी समस्या को सुलझाने कि कोशिश करें ताकि आपका ब्लॉग सर्च इंजिनों में आ सके ! जहाँ तक मुझे ज्ञात है विनय जी और विनीत नागपाल जी ऐसे तकनिकी ब्लोगर हैं जो हर ब्लोगर कि समस्या सुलझाने में तत्पर रहते हैं ! इन्होने मेरी तो हर समस्या को सुलझाने में मेरा हरदम साथ दिया है जिसके लिए में इनका आभारी हूँ !