शनिवार, 18 मई 2013

गुहार: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता एक बच्चे के बारे में छपी खबर पर !!

अखबार वाली फोटो की हुबहू नक़ल ताकि सही से पढ़ी जा सके !!
यह फोटो अखबार की कतरन की फोटो है !!
असम के दैनिक समाचार पत्र में ११ मई को छापी गयी एक खबर जो किसी बच्चे के लापता होने के बारे में है जिसको पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से लाया गया था ! तथा खबर के अनुसार वो अपना नाम दीपू बताता है ! वैसे उसके बारे में ज्यादा कुछ बताने कि आवश्यकता नहीं है क्योंकि में हुबहू अखबार में छापी गयी खबर कि फोटो अपलोड कर रहा हूँ जिसको पढकर सब पता लग जाएगा ! हालांकि खबर में कई जगह विरोधाभास है लेकिन फिर भी बच्चा तो गायब होकर यहाँ पहुंचा हि है और अगर कोई बच्चा पिछले पांच साल में दिल्ली रेलवे स्टेशन से गायब हुआ है और उसका नाम दीपू अथवा दीपक है तो फिर पता लगाया जा सकता है क्योंकि अगर बच्चा गायब हुआ है तो उसकी गुमशुदा कि रिपोर्ट तो पुलिस में जरुर हि दर्ज करवाई गयी होगी ! इसलिए बच्चों के लिए जो संस्थाए दिल्ली में काम करती है उनके लिए यह पता लगाना मुश्किल नहीं होगा कि पिछले पांच साल में इस तरह का कोई मामला पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन अथवा उसके आसपास के किसी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है या नहीं ! और अगर हुआ है तो वहाँ से उसके अभिभावकों को खबर दी जा सकती है जो अब तक तो थक हारकर अपने बच्चे के मिलने की आशा हि छोड़ चुके होंगे ! हो सकता है हमारा थोडा सा प्रयास किसी के घर के चिराग को वापिस उसके घर तक पहुंचा सकता है ! इसलिए जितना हो सके उतना प्रयास तो हमको करना हि चाहिए ! जाहिर है खबर की सच्चाई की जिम्मेदारी तो खबर छापने वाले अखबार की हि होती है और हम तो उसी पर विश्वास करते हैं !