बालासाहेब आप्टे उनको प्रेम से लोग कहते थे लेकिन उनका असली नाम बलवंत आप्टे था जो भाजपा से जुड़े हुए थे और वर्तमान में राज्यसभा के सदस्य थे जो महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते थे बालासाहेब आप्टे जी का जन्म १८ जनवरी १९३९ को हुआ था और आज १७ जुलाई २०१२ को उनका निधन हो गया !!
भाजपा में बालासाहेब का कद बड़ा था और वे २००२ से २०१० तक भाजपा के उपाध्यक्ष रहे और वे रामजन्मभूमि आंदोलन में कानूनी प्रक्रिया में शामिल थे और बाल आप्टे जी अपनी बेबाक राय के लिए भी जाने जाते है जब भाजपा को २००९ में लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था तो उनको ही उस हार का मूल्यांकन करने का काम दिया गया था और उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेताओ के खिलाफ रिपोर्ट दी थी जिसको बाल आप्टे रिपोर्ट के नाम से जाना गया था !!
बालासाहेब आप्टे जी अखिल भारत विधार्थी परिषद के अध्यक्ष भी रहे तथा और वे कई वर्षों तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे उनका आरएसएस से भी नाता रहा और आपातकाल में आप्टे जी जेल भी गए थे तथा आप्टे जी वकालत के पैसे से जुड़े हुए था और चुपचाप अपना काम करने में विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे !!
आप्टे जी को शत शत नमन !!
मंगलवार, 17 जुलाई 2012
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें