आज से एक साल पहले ही मैनें अपने ब्लॉग "शंखनाद" पर पहला आलेख लिखा था और उस हिसाब से आज "शंखनाद" नें दूसरे वर्ष में प्रवेश कर लिया है ! आज जब "शंखनाद" नें अपना एक साल पूरा कर लिया है तो जिनका मुझे प्यार और सहयोग मिला उनका में हार्दिक आभारी हूँ ! पहले में यहाँ आया था तब ब्लॉग जगत से अनभिज्ञ था लेकिन पिछले एक साल में मैंने ब्लॉग जगत को कुछ जाना और समझा है ! आज में आपके सामनें पिछले एक साल के अपनें अनुभव बांटना चाहता हूँ !
में जब शुरुआत में यहाँ आया तो ब्लोगिंग का मुझे कोई अनुभव नहीं था और ना ही में ब्लॉग के बारे में जानता था ! में सबसे पहले फेसबुक पर साझा की गयी किसी ब्लॉग ( उस ब्लॉग का नाम मुझे याद नहीं रहा ) की पोस्ट को पढ़ने के लिए उस ब्लॉग पर आया था ! तब ब्लॉग का डायरी के रूप में इस्तेमाल करने का विचार मेरे मन में आया ! और मैनें सोचा की फेसबुक पर तो पुरानी पोस्ट खोजनें में बहुत समय लगाना पड़ता है और यहाँ पर वैसा नहीं करना पड़ेगा ! बस यही सोचकर मैंने अपना ब्लॉग बना लिया ताकि जिस बात को सहेजकर रखना चाहे उसको रख सके ! उस समय नियमित ब्लोगिंग का मेरा कोई इरादा नहीं था और केवल डायरी के रूप में ही इस्तेमाल का इरादा था !
तब मैंने सहेजने के लिए कुछ आलेख पोस्ट किये और उन आलेखों पर मुझे अच्छी हौसलाअफजाई मिली ! जिसके कारण मुझे प्रोत्साहन मिला और फिर में अपनें ब्लॉग पर नियमित आलेख डालता गया ! शुरुआत में आदरणीय डा.रूपचंद शास्त्री जी , धीरेन्द्रसिंह भदौरिया जी ,दिनेशचंद्र गुप्ता "रविकर"जी ,कालीपद प्रसाद जी,विनय जी ,विनीत नागपाल जी ,मनोज जायसवाल जी और अन्य कई लोग मेरे ब्लॉग के समर्थक बने और इनसे मुझे अच्छा सहयोग मिला ! जिसके कारण मुझे प्रोत्साहन मिला और में नियमित ब्लोगिंग करनें में आनंद आने लगा और उसके बाद मेरी पोस्टें चर्चामंच और लिंक लिखाड़ और अन्य सामूहिक ब्लोगों पर दिखाई देनें लगी !
उसके बाद तकनिकी ब्लोगरों के ब्लोगों पर कुछ ऐसी पोस्टों से मेरा सामना हुआ जिनमें इस बात का उल्लेख था कि गूगल के भरोसे रहनें से कई बार ब्लॉग ही हटा दिया जाता है और इसका समाधान था अपना खुद का डोमेन खरीदना ! इसी सलाह को ध्यान में रखते हुए मैनें अपना खुद का डोमेन खरीद लिया ताकि ऐसी किसी समस्या का सामना मुझे नहीं करना पड़े ! क्योंकि जैसा में पहले ही कह चूका हूँ कि मैंने अपनें ब्लॉग को सामग्री सहेजने के लिए ही चालू किया था इसीलिए में अपनी सामग्री को खोना नहीं चाहता था !
उस समय ब्लॉग की आवश्यकता वाले तकनिकी ज्ञान के मामले में मुझे कुछ नहीं पता था इसीलिए जहां तहां अटक जाता था तब "टिप्स हिंदी में" वाले विनीत नागपाल जी और "टेक प्रिव्यू " वाले विनय जी नें मेरी बहुत मदद की थी ! जिसके लिए में इन दोनों का आभार व्यक्त करता हूँ ! विनीत जी को तो चार माह पहले पत्नी शोक से गुजरना पड़ा था जिसके कारण उसके बाद से वो अपनें ब्लॉग से दूर ही हो गए हैं और विनीत जी भी पिछले कुछ महीनों से अपनें ब्लॉग पर तकनिकी ज्ञान अंग्रेजी में लिखने लगे हैं ! जबकि उस समय ये तकनिकी ज्ञान हिंदी में ही लिखते थे ! और तमाम उन अन्य तकनिकी ब्लोगरों का भी आभार मानता हूँ जिनके कारण समय समय पर कई तरह के तकनिकी ज्ञान की जानकारी मुझे हुयी है !
अपने ब्लॉग पर में कई तरह के आलेख लिखता हूँ और जरुरी नहीं कि हर कोई मेरे विचारों से सहमत हो क्योंकि में खुद कई बार दूसरों के विचारों से सहमत नहीं हो पाता हूँ ! और उस आलेख पर असहमति भी में वहीँ अपनी टिप्पणी द्वारा प्रकट भी करता हूँ ! में अपनें ब्लॉग पर असहमति पूर्ण टिप्पणियों का स्वागत करता हूँ और दूसरों से भी यही आशा करता हूँ ! और ज्यादातर लोग ऐसा करते भी हैं लेकिन कुछ लोग असहमतियों वाली टिप्पणी को या तो हटा देते हैं या फिर उस टिप्पणी को स्पैम में डाल देते हैं ! जो टिप्पणीकार को बुरा लगता है और बुरा लगना स्वाभाविक भी है ! ऐसा मेरे संज्ञान में आने के बाद में उस ब्लॉग पर टिप्पणी करने से हमेशा दूर रहता हूँ ! कोई मेरी असहमति का सम्मान ना करे तो मुझे बुरा लगता है इसके अलावा विचारों की भिन्नता होना मुझे कतई बुरा नहीं लगता है !
अंत में एक बार मेरे ब्लॉग पर आने वाले जानकार और अनजान सभी लोगों का हार्दिक आभार !!
उस समय ब्लॉग की आवश्यकता वाले तकनिकी ज्ञान के मामले में मुझे कुछ नहीं पता था इसीलिए जहां तहां अटक जाता था तब "टिप्स हिंदी में" वाले विनीत नागपाल जी और "टेक प्रिव्यू " वाले विनय जी नें मेरी बहुत मदद की थी ! जिसके लिए में इन दोनों का आभार व्यक्त करता हूँ ! विनीत जी को तो चार माह पहले पत्नी शोक से गुजरना पड़ा था जिसके कारण उसके बाद से वो अपनें ब्लॉग से दूर ही हो गए हैं और विनीत जी भी पिछले कुछ महीनों से अपनें ब्लॉग पर तकनिकी ज्ञान अंग्रेजी में लिखने लगे हैं ! जबकि उस समय ये तकनिकी ज्ञान हिंदी में ही लिखते थे ! और तमाम उन अन्य तकनिकी ब्लोगरों का भी आभार मानता हूँ जिनके कारण समय समय पर कई तरह के तकनिकी ज्ञान की जानकारी मुझे हुयी है !
अपने ब्लॉग पर में कई तरह के आलेख लिखता हूँ और जरुरी नहीं कि हर कोई मेरे विचारों से सहमत हो क्योंकि में खुद कई बार दूसरों के विचारों से सहमत नहीं हो पाता हूँ ! और उस आलेख पर असहमति भी में वहीँ अपनी टिप्पणी द्वारा प्रकट भी करता हूँ ! में अपनें ब्लॉग पर असहमति पूर्ण टिप्पणियों का स्वागत करता हूँ और दूसरों से भी यही आशा करता हूँ ! और ज्यादातर लोग ऐसा करते भी हैं लेकिन कुछ लोग असहमतियों वाली टिप्पणी को या तो हटा देते हैं या फिर उस टिप्पणी को स्पैम में डाल देते हैं ! जो टिप्पणीकार को बुरा लगता है और बुरा लगना स्वाभाविक भी है ! ऐसा मेरे संज्ञान में आने के बाद में उस ब्लॉग पर टिप्पणी करने से हमेशा दूर रहता हूँ ! कोई मेरी असहमति का सम्मान ना करे तो मुझे बुरा लगता है इसके अलावा विचारों की भिन्नता होना मुझे कतई बुरा नहीं लगता है !
अंत में एक बार मेरे ब्लॉग पर आने वाले जानकार और अनजान सभी लोगों का हार्दिक आभार !!
27 टिप्पणियां :
आपको ब्लॉग जगत में एक साल पूरा करने के लिए मैं बधाई देता हूँ पूरण जी,आपका ब्लॉग उन्नति करे इसकी मैं कामना करता हूँ। आपने सही लिखा आलोचक टिप्पणी से लेखन में सुधार ही होता है एंव अपनी ग़लती सुधारने का भी अवसर मिलता है। शुभकामनाओं सहित आभार।
nice blog with nice expression .congrats
congratulations :)
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
सफ़र निरंतर जारी रहे.
रामराम.
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन जनसंख्या विस्फोट से लड़ता विश्व जनसंख्या दिवस - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
बधाई हो |
ब्लॉगिंग में एक साल पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई पूरण जी। भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।। हमें भी ब्लॉगिंग में एक साल होने वाला है!!
सहर्ष सादर आभार आदरणीय !!
आभार शालिनी जी !!
मेरे ब्लॉग पर आपके प्रथम आगमन और बधाई देने के लिए आपका आभार !!
ताऊ आपका आभार !!
राम राम !!
सहर्ष आभार !!
सादर आभार !!
आभार हर्षवर्धन जी !!
ब्लॉगिंग में एक साल पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई पूरण जी। भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।।
यहाँ भी पधारे ,
@राज चौहान
क्योंकि सपना है अभी भी
http://rajkumarchuhan.blogspot.in
आभार !!
लिखते रहिये ,मन की बात बताते रहिये , बधाई और शुभकामनाएं!
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें!
सहर्ष सादर आभार !!
सादर आभार !!
ब्लॉगिंग में एक साल पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई पूरण जी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ......!!!
@ संजय भास्कर
शब्दों की मुस्कुराहट
http://sanjaybhaskar.blogspot.com
आज आपके ब्लॉग पर बहुत दिनों बाद आना हुआ अल्प कालीन व्यस्तता के चलते मैं चाह कर भी आपकी रचनाएँ नहीं पढ़ पाया. व्यस्तता अभी बनी हुई है लेकिन मात्रा कम हो गयी है...:-)
संजय भास्कर
व्यस्तताएं जिंदगी में चलती रहती है ! कभी कम कभी ज्यादा और उसी हिसाब से अन्य गतिविधियों पर भी व्यस्तता का असर पड़ता है !!
आभार !!
ब्लॉगिंग में एक साल पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई
bahut bahut badhaiyan ..
आभार !!
आभार !!
एक टिप्पणी भेजें