शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

लाचार और लुंज पुंज केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड या भारतीय सेंसर बोर्ड !!

हमारे देश में फिल्मों में आपतिजनक दृश्यों और संवादों कि निगरानी के लिए जो संस्था बनी हुयी है वो केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (भारतीय सेसर बोर्ड) है लेकिन अगर आप गौर करेंगे तो पायेंगे कि ऐसे आपतिजनक और अश्लीलता से भरे हुए संवाद हो या फिर द्विअर्थी गाने हो वो धड़ल्ले से पास हो जाते हैं ! और कई बार तो आपतिजनक दृश्यों को लेकर विवाद इतना बढ़ जाता है कि बाद में सेंसर बोर्ड को भी वो दृश्य हटवाना पड़ता है जैसा कि अभी हाल ही में विश्वरूपम के मामले में देखने को मिला था ! अश्लील संवादों और दृश्यों के प्रति तो ऐसा लगता है कि सेंसर बोर्ड वाले ध्यान देना ही भूल जाते हैं ! आखिर सेंसर बोर्ड इतना लाचार और लुंज पुंज क्यों है !

हमारे यहाँ गानों को रिलीज करने को लेकर लगता है कोई नियम ही नहीं है द्विअर्थी और अश्लील बोलों वाले गाने पहले ही बाजार में आ जाते हैं और वे गाने अंतर्जाल कि दुनिया से लेकर बाजार तक हर जगह उपलब्ध होते हैं ! और जब फिल्म रिलीज होने के समय जब प्रमाणपत्र के लिए सेन्सर बोर्ड के पास जाती है तब उन गानों पर सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई जाती है लेकिन फिर सवाल वही खड़ा हो जाता है कि उस रोक का फायदा क्या होता है क्योंकि वो गाने फिल्म से भले ही हटा दिए जाएँ लेकिन बाजार में हर जगह उपलब्ध होते हैं और कई बार तो ऐसा देखा जाता है कि कहने को गाने पर सेंसर बोर्ड द्वारा रोक होती है लेकिन बाजार में मिलने वाली फिल्मों की सीडी और डीवीडी में उन्ही गानों के साथ फिल्म होती है जिन पर सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई हुयी होती है !

भारतीय सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष का पद सतासीन पार्टी की इच्छा का मोहताज होता है और उसी व्यक्ति को इसका अध्यक्ष बनाया जाता है जो उस राजनैतिक पार्टी कि सोच से इतिफाक रखता है ! जिसका प्रभाव उसके निर्णयों में भी कई बार देखा जाता है और फिल्मों को प्रमाणपत्र देने के समय किस दृश्य को हटाना है और किसको रखना है इस निर्णय पर भी कई बार देखा गया है कि राजनैतिक सोच हावी रहती है ! जिसके कारण सबके साथ एक समान फैसले पर हमेशा शक कि गुंजाइश बनी रहती है !