मैं कल अखबार पढ़ रहा था तब मेरी नजर ज्योतिष के पन्ने पर पड़ी और उसमें
जो पढ़ा वो मुझे बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया ,
मैंने जो पढ़ा वो था " १२.१२ १२ का विचित्र
संयोग और उसके ज्योतिषीय प्रभाव " उसके बाद उसमें अलग अलग राशियों पर इसके
प्रभावों के बारे में लिख रखा था ! मुझे ज्योतिष का कोई विशेष ज्ञान नहीं है लेकिन
इतना तो में जानता हूँ कि भारतीय कलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है और उसकी
तिथियाँ चंद्रमा पर आधारित होती है इसलिए उनका तो ज्योतिष में अपना महत्व हो सकता
है लेकिन अंग्रेजी कलेंडर किसी पर आधारित नहीं होता है और एक अनवरत चलने वाली
तारीख प्रक्रिया के तहत बनाया गया है ऐसे में उसका ज्योतिषीय आधार पर महत्व कैसे
हो सकता है ! और अगर उस कलेंडर का ही कोई ज्योतिषीय आधार नहीं है तो उस कलेंडर की
तारीखों के आधार पर किसी का ज्योतिषफल कैसे निकाला जा सकता है अगर कोई इस बारे में मुझे बता सके तो जरुर बताए !!
में ज्योतिष के बारे में अधिक नहीं जानता इसलिए में ज्योतिष के प्रभाव को
नकार तो नहीं सकता हूँ और नकारना मेरा मकसद भी नहीं है लेकिन में यह जरुर कहना
चाहूँगा कि क्या इस तरह से अंग्रेजी तारीखों के आधार पर ज्योतिषफल निकाल कर ये
ज्योतिषी उस विद्या का अहित नहीं कर रहें है जिसको एक तरीके का विज्ञान माना जाता
है ! और इस तरह से निकाला गया ज्योतिषफल सही होने का तो सवाल ही नहीं उठता है ऐसे
में इस तरह के ज्योतिषी उस सोच को ही बल प्रदान करते हैं जिसमें ज्योतिष को ढकोसला
समझा जाता है !!