
में ज्योतिष के बारे में अधिक नहीं जानता इसलिए में ज्योतिष के प्रभाव को
नकार तो नहीं सकता हूँ और नकारना मेरा मकसद भी नहीं है लेकिन में यह जरुर कहना
चाहूँगा कि क्या इस तरह से अंग्रेजी तारीखों के आधार पर ज्योतिषफल निकाल कर ये
ज्योतिषी उस विद्या का अहित नहीं कर रहें है जिसको एक तरीके का विज्ञान माना जाता
है ! और इस तरह से निकाला गया ज्योतिषफल सही होने का तो सवाल ही नहीं उठता है ऐसे
में इस तरह के ज्योतिषी उस सोच को ही बल प्रदान करते हैं जिसमें ज्योतिष को ढकोसला
समझा जाता है !!
यह अकेला १२.१२.१२ का ही मामला नहीं है बल्कि आजकल अंग्रेजी नववर्ष हो या
फिर इस तरह की अन्य अंग्रेजी तारीखों का मेल हो बस इस तरह के ज्योतिषी अपनी दूकान
चालु कर देतें है जिनको आप टीवी चेनलों पर ज्योतिषफल बताते देखते हैं और अखबारों
में इनके ज्योतिषफल पढते हैं ! इस तरह से ये ज्योतिषी इस भारतीय विद्या का अहित और
अपमान दोनों करते है जिसको उचित नहीं ठहराया जा सकता है !
6 टिप्पणियां :
'ज्योतिष'विज्ञान मे अंक गणित पर आधारित'अंक ज्योतिष',बीज गणित पर आधारित 'जन्मपत्र-विज्ञान'और रेखा गणित पर आधारित 'हस्त रेखा शास्त्र' तीन शाखाएँ हैं एवं 'वास्तु शास्त्र' भी ज्योतिष पर ही आधारित है।
यदि अङ्ग्रेज़ी केलेनडर की तारीखों का विश्लेषण 'अंक ज्योतिष' के आधार पर किया जाये तो वह वैज्ञानिक ही होगा। परंतु यदि उसमे कुछ भी इधर-उधर किया जाता है तो वह गलत होगा।
नौ-9 को ज्योतिष मे पूर्ण अंक माना जाता है और 12-12-12 ही लिखने पर पूर्ण अंक 9 हो जाता है। परंतु इसे 12-12-2012 लिखा जाना चाहिए जिसका योग=11=2 ही होगा। जो लोग इसके विश्लेषण का दुरुपयोग कर रहे हैं वह तो गलत है ही और ऐसा करके उन्हे ज्योतिष विज्ञान का मखौल नहीं उड़वाना चाहिए।
मुझे ज्योतिष के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है लेकिन मुझे यह घालमेल लग रहा है जो सटीक भविष्यफल नहीं दे सकता है !!
आपके विश्लेषण से सहमत हूँ !
बेहतर लेखन !!!
उम्दा अभिव्यक्ति...बहुत बहुत बधाई...
बहुत ही बेहतरीन लेखन
एक टिप्पणी भेजें