शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

हिंदी पंचांग वाला विजेट आप भी अपने ब्लॉग पर लगा सकते हैं !!

मैनें अपने ब्लॉग पर हिंदी पंचांग वाला विजेट लगा रखा है लेकिन मुझे यह विजेट और किसी ब्लॉग पर नजर नहीं आया ! वैसे यह विजेट गूगल विजेट पर उपलब्ध है लेकिन वहाँ से यह ब्लोगर पर आसानी से नहीं आ पाता है और शायद यही कारण रहा होगा जिससे किसी के ब्लॉग पर यह विजेट नहीं है ! इसलिए मैंने सोचा कि में उन लोगों कि परेशानी दूर कर दूँ जो इस विजेट को लगाना तो चाहते हैं लेकिन लगा नहीं पाते हैं ! इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस विजेट जोड़ें में जाकर एचटीएमएल विजेट में निचे दिए गये कोड को डालकर सेव कर लीजिए ! बस आपका हिंदी पंचांग वाला विजेट आपके ब्लॉग पर दिखने लगेगा ! उसके बाद आप इसको मनपसंद जगह पर व्यवस्थित कर लीजिए ! 






जो लोग अंग्रेजी कलेंडर वाले विजेट को अपने ब्लॉग पर लगा रखा है उनके लिए भी यह अच्छा विजेट है क्योंकि इसमें अंग्रेजी कलेंडर वाली सारी सामग्री प्रदर्शित होती है और साथ में हिंदी पंचांग वाली सामग्री भी प्रदर्शित होती है ! और यह बहुत हल्का विजेट है जो आपके ब्लॉग को खुलने में लगने वाले समय में बिलकुल भी इजाफा नहीं करता है तो क्यों नहीं इस विजेट को अपने ब्लॉग पर लगाया जाए !