शुक्रवार, 20 जुलाई 2012

विरोध का यह कैसा तरीका !!

कल मध्यप्रदेश में बाबा रामदेव पर और उससे पहले महाराष्ट्र में अन्ना हजारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा पथराव किया गया क्या यह विरोध का सही तरीका है में तो इसको विरोध नहीं बल्कि हमला कहना ही उचित समझता हूँ और इस पर आप यह नहीं कह सकते कि यह तो निचले स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था क्योंकि कल कांग्रेस के मध्यप्रदेश के मीडिया प्रभारी ने बाकायदा सीना ठोककर कहा कि हाँ यह हमारे कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया था इसका मतलब साफ़ है कि इस पथराव कार्यक्रम का आयोजन वाकायदा कांग्रेस ने किया था कांग्रेस को सोचना चाहिए कि वो राजनैतिक पार्टी है और आज वो जो तरीका विरोध का अपना रही है कल को लोग उसका तरीका ही उसके विरुद्ध अपनाने लगेंगे तब क्या होगा या वो इसके लिए तैयार है क्योंकि अन्ना और बाबा के विरुद्ध कांग्रेस कि नाराजगी है लेकिन जनता उनके साथ है इसलिए इनका विरोध तो केवल कुछ राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्त्ता ही कर सकते है लेकिन राजनेताओ के विरुद्ध तो आमजन में ही गुस्सा है और उनका तरीका उन पर ही लागू किया जाएगा तब क्या होगा !!
 
कांग्रेस को तो कम से कम इस तरह के विरोध करने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत साहब से पूछ ही लेना था कि इस तरह का विरोध कैसा होता है क्योंकि उनको इसका ज्यादा अनुभव है उन्होंने जनता का इस तरह का विरोध कई बार झेला है और कांग्रेस को क्यों सभी पार्टियों को अपने कार्यकर्ताओ और नेताओ को पाबंद करना चाहिए ताकि इस तरह कि घटना दुबारा न दोहराई जाए नहीं तो उनको ही भारी पड़ने वाली है और लोकतंत्र में इस तरह के विरोध के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए अगर जब महाराष्ट्र में अन्ना पर हमला हुआ था उसके बाद अगर उन कार्यकर्ताओ पर कारवाई होती तो यह इस तरह कि दूसरी घटना नहीं होती !!

और इस तरह के गैर लोकतांत्रिक कार्य का मीडिया द्वारा भी पुरजोर तरीके से विरोध नहीं करने के कारण मीडिया भी संदेह के घेरे में है क्योंकि यह केवल एक घटना नहीं बल्कि विरोध करने के एक नए तरीके कि शुरुआत है और मीडिया का चुप रहना उसकी आगे सोचने कि क्षमता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाता है और उसकी विश्वनीयता पर भी !!

जय हिंद !!

1 टिप्पणी :

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

कांग्रेस के मध्यप्रदेश के मीडिया प्रभारी ने बाकायदा सीना ठोककर कहा कि हाँ यह हमारे कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया था ये बात कहना गलत है,,,,,,

बहुत बढ़िया प्रस्तुती,,,,,
पूरण जी,समर्थक बन गया हूँ,आप भी समर्थक बने तो मुझे खुशी होगी,,,,,

RECENT POST काव्यान्जलि ...: आदर्शवादी नेता,