|
साबूदाना |
भारत में आमतौर पर व्रत उपवास के समय साबूदाने का प्रयोग शाकाहार या फलाहार के रूप में किया जाता है लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि यह कैसे बनता है हालांकि यह है तो शाकाहार ही लेकिन इसको बनाने कि प्रक्रिया ऐसी है जो इसको अपवित्र बना देती है इसलिए साबूदाने को शाकाहार के रूप में उपयोग करने से पहले यह जानना जरुरी है कि यह बनता कैसे है !!
|
कसावा का पौधा |
भारत में साबूदाना बनाने के लिए कसावा की जड़ों ( जो कि शंकरकंद की जड़ों के जैसी होती है ) के गुददे का इस्तेमाल किया जाता है जिसको बड़े बड़े बर्तनों में डालकर आठ से दस दिनों तक रखा जाता है और रोजाना उस पर पानी डालते रहते है जिसके कारण उसमें जीव पैदा हो जाते है उसके बाद इस गुददे को रंधवाया जाता है और इस प्रक्रिया में जो भी जीव पैदा होते है वो उसी में मर जातें हैं !
यह प्रक्रिया चार से छ: महीने तक चलती रहती है जिसके बाद उसको निकाल कर मशीनों में डाला जिनमें से यह साबूदाने के रूप में बाहर निकलता है और फिर इसको सुखाया जाता है ! सूखने के बाद इस पर स्टार्च और ग्लूकोस से बने पावडर की पालिश की जाती है और इसके बाद साबूदाना बाजार में आने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाता है !!
इस तरह से इसको बनाने कि विधि ही इसको अपवित्र बनाती है और इसीलिये इसको फलाहार या फिर शाकाहार में उपयोग करने से बचना चाहिए क्योंकि यह शाकाहार तो है लेकिन पवित्र नहीं है !!
24 टिप्पणियां :
लेकिन दही भी तो इसी तरह बनता है और सिरका भी .
आपकी बात बिलकुल सत्य है लेकिन जानकारी तो होनी ही चाहिए ना !!
every vegetable have some bacteria. hence all the thing in yhis world is non vegetaria.
भारतीय मनीषियों ने शाकाहार और मांसाहार का विभेद किया है और आज का विज्ञान भी सब्जियों को शाकाहार ही मानता है !!
कोई भी रक्त,अस्थि ,मज्जा,मांस एवं त्वचा हीन सूक्ष्म बैक्टीरिया मांसाहार की श्रेणी में नहीं आते !
galat he firbhi ham khate he na
sabudana galat hai aur isme asudhi aa jati hai . isliye jab malum pad hee gaya hai to hame ise falahar ke roop me lene se bachna chahiye
then please tell me what can i eat for fast as vegetarian, i think fruits and water is enough.
Right
Right
Right
Right
Right
khane ke liye upwas rakhte ho kya ek din bhukhe ni rah sakte
दही भी तो कुछ ऐसी ही चिज है इसे अपवित्र कहना उचित नही होगा आपके खाने वाली बहुतसी चिजो मे बैकटिरीया पाए जाते है जो लाभ दायक होता है शरीर के लिए।
Yeh to sahi he lekin log Yeh jankar bhi ki yeh sudh nahi he lekin log inka ishtemal jarur karege
upvas me sabudana nahi khana.
Dahe shudh he vo dudh se banta he hume sirf dudh me thoda jaavan dalna he aur 1 din baad dahe redy
पर दही बर्तन से ढक कर घर के अंदर जमाया जाता है न की खुले आकाश के नीचे 6 महीने तक जिसमे कोई परजीवी मर भी जाये या शौच भी कर दे ।
बिलकुल सही बात है. अमूल्य जानकारी के लिए धन्यवाद. कृपया आप सभी इस जानकारी को लिंक सहित हिंदू ग्रुप्स में पेस्ट करें
Esliye maan ko bus shuddh rakho mitro
अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी?
अंडा शाकाहारी या मांसाहारी
Dahi me essential alive organism hote hain eg lactobacillus which is imp for health of intestine ..dahi ko 6 mahine nahi banate na hi randwate hai ..
एक टिप्पणी भेजें