आसाम में कोकराझार हिंसा के बाद पुरे आसाम में अवैध बंगलादेशी नागरिकों के
बारे में एक माहौल बन गया है वहाँ पर लगातार इन अवैध नागरिकों के प्रति शांतिपूर्ण
प्रदर्शन किये जा रहे है और सबसे अच्छी बात है कि इन प्रदर्शनों में स्थानीय
मुसलमानों और उनके संगठनों कि भी अच्छी भागीदारी है जो यह मानते हैं कि इन अवैध
बांग्लादेशियों के कारण ही यहाँ का माहौल खराब हो रहा है और इनको बाहर निकाला जाना
चाहिए यह एक अच्छा संकेत है जो यह दिखाता है स्थानीय मुसलमान इन अवैध बांग्लादेशी
नागरिकों का समर्थन नहीं करते है !!

यह बेहद संवेदनशील मसला है और इन अवैध बांग्लादेशियों को लेकर आसाम के आम लोगों
में गुस्सा है जिसका निराकरण समय रहते करना बेहद जरुरी है नहीं तो आने वाले समय में
कोकराझार और उसके आस पास जिस तरह की हिंसा पिछले दिनों में हुयी थी वैसी और भी घटनाएं
होने से इनकार नहीं किया जा सकता इसलिए सरकार को जल्द से जल्द बांग्लादेशी नागरिकों
की पहचान करने और उनको वापिस भेजने की पहल करने की शुरुआत करनी ही चाहिए !!
1 टिप्पणी :
सरकार को शीघ्र बँगला देशी नागरिको की पहचान कर वापस भेजने की
पहल करनी चाहिए,,,,
RECENT POST : गीत,
एक टिप्पणी भेजें