32 किशमिश लेकर एक चीनी के बाउल में पानी में डालकर रात भर भिगोएं। सुबह
उठकर भूखे पेट एक-एक किशमिश को खूब चबा-चबा कर खाएं,पूरे फायदे के लिए हर किशमिश को बत्तीस बार चबाकर खाएं। इस प्रयोग को
नियमित बत्तीस दिन करने से लो ब्लडप्रेशर की शिकायत कभी नहीं होगी।
विशेष-जिसको लो बी पी की शिकायत हो और अक्सर
चक्कर आते हों तो आवलें के रस में शहद मिलाकर चाटने से जल्दी आराम होता है।
लो बी पी के समय व्यक्ति को ज्यादा बोलना नहीं चाहिए। चुपचाप बायीं करवट
लेट जाना चाहिए थोड़ी देर में नीदं आ जाएगी और लो बी पी में फायदा होगा।
5 टिप्पणियां :
bahut achchhi jankari
---
Tech Prévue · तकनीक दृष्टा
बहुत अच्छी जानकारी दी है हाई ब्लड प्रेशर के लिए भी बताएं
उपयोगी जानकारी देने के लिये आभार,,,,,
RECENT POST : ऐ माता तेरे बेटे हम
बहुत ज्ञानवर्धक जानकारी । आभार
बेहद सुन्दर लेख हाई ब्लड प्रेशर पर भी लेख लिखिए आभार.
--अपने ब्लॉग पते को किसी अन्य ब्लॉग पते पर रीडायरेक्ट करें--
एक टिप्पणी भेजें