
१. बड़ी हरड १० ग्राम , बहेड़ा २० ग्राम ,आंवला ३० ग्राम ,मुलहठी ३ ग्राम , बंसलोचन ३ ग्राम और पीपर ३ ग्राम इनका अलग अलग बनाया चूर्ण लेकर उसमें लगभग १५० ग्राम मिश्री मिला लें ! इस मिश्रण में १० ग्राम देशी घी मिला लें ! तत्पश्चात इसमें इतना शहद मिलाएं कि चाटने लायक अवलेह (चटनी )बन जाए ! इस अवलेह को किसी कांच के मर्तबान में रख लें ! इसमें से छ: ग्राम की मात्रा में नित्य सोते समय चाटने से नेत्रों की ज्योति बढती है और नेत्रो के अन्य रोग भी नष्ट होते हैं !
२. बादाम गिरी २५० ग्राम, खसखस १०० ग्राम , सफ़ेद मिर्च ( काली मिर्च की तरह की होती है लेकिन सफ़ेद होती है ) ५० ग्राम का अलग अलग चूर्ण बनाकर देशी घी में भून लें ! इसके बाद इसमें १०० ग्राम मिश्री पीसकर मिलाकर किसी मर्तबान में रख दें ! इसको सुबह खाली पेट गर्म दूध के साथ दो चम्मच लेनें से आँखों की ज्योति को बढाने में बहुत फायदा होता है !