पाकिस्तान से आये हिंदू यात्रियों द्वारा उनके साथ वहाँ पर हो रहे जुल्मों की सच्चाई मीडिया के माध्यम से पता लग रही है वो बहुत ही खौफनाक है ! उनके परिवार के कई सदस्य वहाँ पर है फिर भी वो लोग वापिस उस जहन्नुम जैसे देश में जाने को तैयार नहीं है ! इससे उनके साथ हो रहे जुल्मों का अंदाजा लगाया जा सकता है क्योंकि कोई भी आदमी अपने परिवारजनों से बिछड़ने को तैयार हो जाए लेकिन वापिस उस जगह नहीं जाना चाहे तो उस खौफनाक हकीकत को समझा जा सकता है !
"कुछ लम्हों ने गलतियां की और सजा सदियों को मिली" ये वाक्य यहाँ बिलकुल सटीक बैठता है क्योंकि हमारे उस समय के नेताओं द्वारा की गयी गलतियों कि सजा ही आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक भुगत रहे हैं ! दोनों मुस्लिम देशों पाकिस्तान और बांग्लादेश में उन पर लगातार ज्यादतियां की जा रही है ! उनकी संपतियां उनसे छिनी जा रही है ,उनकी बहन बेटियों को अगवा करके जबरदस्ती उनको मुस्लिम बनाया जा रहा है और उनसे मुस्लिम लड़कों के साथ निकाह करवाया जा रहा है ! और इसी डर कि वजहों से वहाँ के हिंदू अपनी बेटियों का विवाह दस से बारह साल कि उम्र में कर रहें है ! इन सब जुल्मों कि हकीकत सुनकर ही कलेजा फट सा जाता है !
इतना सब होने के बावजूद भी सबसे ज्यादा हिंदू जनसँख्या वाला देश भारत मूकदर्शक बना हुआ है ! वो भारत में आये महज कुछ सौ यात्रियों कि वीजा अवधि तो बढ़ा रहा है लेकिन उनसे कहीं ज्यादा लोग वहाँ पर अत्याचारों को झेल रहे हैं उनके बारे में भी तो सोचा जाना चाहिए ! लेकिन सवाल यही है कि उनके बारे में सोचे कौन क्योंकि भारत में तो हर बात वोटबेंक कि राजनीति को ध्यान में रखकर सोची जाती है ! वोटबेंक कि इसी सोच नें तो यहाँ के बहुतेरे राजनैतिक दलों को शेख्युलर ( सेक्युलर नहीं ) बना दिया है इसलिए अगर वो हिंदुओं को गाली तो दे सकते है लेकिन उनके लिए आवाज उठा दे तो उनकी ये शेख्युलर छवि धूमिल हो जायेगी !
आजादी के इतने सालों बाद हिंदुओं के विरुद्ध इस तरह के अत्याचारों कि की बातें सुनने के बाद हर हिंदू के मन में यह सवाल तो उठ ही रहा होगा कि मुसलमानों को धार्मिक आधार पर दो दो देश मिल गए लेकिन हमें आजादी के नाम पर क्या मिला !
17 टिप्पणियां :
भारत सरकार को इस मुद्दे पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। तभी इनका भला होगा। अच्छी जानकारी। धन्यवाद।
नये लेख : नया टीवी, सेटअप बॉक्स और कैमरा।
श्रद्धांजलि : अब्राहम लिंकन
.विचारणीय प्रस्तुति नवसंवत्सर की बहुत बहुत शुभकामनायें रिश्तों पर कलंक :पुरुष का पलड़ा यहाँ भी भारी .महिला ब्लोगर्स के लिए एक नयी सौगात आज ही जुड़ें WOMAN ABOUT MANजाने संविधान में कैसे है संपत्ति का अधिकार-1
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज मंगलवार (16-04-2013) के मंगलवारीय चर्चा ---(1216) ये धरोहर प्यार की बेदाम है
(मयंक का कोना) पर भी होगी!
नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ!
सूचनार्थ...सादर!
*मोदीखाने में विजी, गुजराती खामोश ।
जला गो-धरा देखकर, गुजरा तीखा रोष ।
गुजरा तीखा रोष, दोष फिर भी है देना ।
पानी पी पी कोस, सेक्युलर तमगा लेना ।
वोट बैंक की नीति, पूतना ले ले गोदी ।
घाटे का व्यापार, करे क्या कोई मोदी ??
मोदीखाना=गोदाम
मोदी=दुकानदार
चापलूस, स्वार्थी ,बुजदिल और मुर्दा कौमे ऐसी ही त्रासदियाँ झेला करती है मेरे भाई !
पूरी तरह से सहमत हूँ की पाकिस्तान में हिंदुओं का बुरा हाल है,एक विचारणीय प्रेरक आलेख.
सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बांगला देश में भी हिंदुयों की हालत बुत ख़राब है.
latest post"मेरे विचार मेरी अनुभूति " ब्लॉग की वर्षगांठ
latest post वासन्ती दुर्गा पूजा
isme koe bhi shak nahi ki pak me hindu bhayeeyon ke halat badtar hai
आभार !!
आभार !!
सादर आभार आदरणीय !!
सादर आभार !!
सही कहा है आपने !!
सादर आभार !!
आभार !!
हाँ मैंने भी दोनों देशों का जिक्र किया है !!
सादर आभार !!
सादर आभार !!
एक टिप्पणी भेजें