मंगलवार, 10 सितंबर 2013

अपनीं कारगुजारियों और नाकामियों को छुपानें की नाकाम कोशिश !!

उतरप्रदेश की अखिलेश सरकार अपनीं कारगुजारियों और नाकामियों को शोशल मीडिया और विपक्षी दलों पर दोष डालकर छुपाने की नाकाम कोशिश कर रही है ! जबकि इन दोनों बातों में कोई सच्चाई है ही नहीं और जो सच्चाई है उसको देखनें की कोशिश नहीं की जा रही है ! सच्चाई ये है कि सपा सरकार मुस्लिम तुस्टीकरण की तमाम हदों को तोड़ चुकी है ! जिसका उदाहरण पिछले दिनों दुर्गा नागपाल वाले मामले में दिखाई भी दिया था और कोई माने या ना माने लेकिन सच्चाई यही है कि उतरप्रदेश के अधिकारी किसी मुस्लिम अपराधी पर कारवाई करनें में भी डर रहे हैं ! 

मुज्जफरनगर का दंगा भी इसी डर का परिणाम था कि २८ अगस्त को हुयी घटना पर कारवाई करने से पुलिस नें संतोषजनक कारवाई नहीं की ! जिससे लोगों में असंतोष फैलता गया जिसके परिणामस्वरूप ही भारतीय किसान यूनियन नें पंचायत का आयोजन किया और उस पंचायत को समर्थन देनें के बहाने उसमें कुछ राजनैतिक पार्टियां भी शामिल हो गयी !  तब तक कुछ भी करनें के बजाय अखिलेश सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और उसी पंचायत में शामिल होनें जा रहे लोगों पर हुए हमले नें ही यह आग लगाई थी ! इस पुरे घटनाक्रम में कहीं भी शोशल मीडिया की भूमिका थी नहीं ! 

शोशल मीडिया में जो कुछ आपतिजनक सामग्री आई वो दंगों के बाद आई थी ! वैसे शोशल साइटों पर कुछ लोग होते हैं जो सदैव ऐसी सामग्री डालते रहते हैं जिसके कारण थोड़ी बहुत आपतिजनक सामग्री तो हर समय मिल जायेगी जो दंगे नहीं भड़का सकती ! और शोशल मीडिया का विस्तार इतना है भी नहीं कि उसका इतना बड़ा प्रभाव पड़ जाए इसलिए इस दलील में कोई दम नहीं है कि शोशल मीडिया के कारण मुज्जफरनगर का दंगा हुआ है ! हाँ शोशल मीडिया पर जो लोग पहले से अंकुश लगाने की मंशा पाले बैठे हैं वो जरुर ऐसी अफवाहें उड़ा सकते हैं !