बुधवार, 7 अगस्त 2013

भारतीय सताधिशों के रवैये के कारण ही पाकिस्तान का हौसला बढ़ा है !!

पाकिस्तानी सेना नें एक बार फिर अपना नापाक चेहरा दिखा दिया और हमारे पांच जवानों को रात के अँधेरे में घात लगाकर शहीद कर दिया ! उन जवानों को क्षोभपूर्ण दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए में यह कहना चाहता हूँ कि आखिर हमारे देश के सत्ताधीश किस मिटटी के बनें हुए हैं जिनको कभी गुस्सा नहीं आता है ! पाकिस्तान हर बार अपनीं नापाक हरकतों को अंजाम दे जाता है ! हमारे सत्ताधीश बयान देकर अपनें कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं और फिर अपनीं तरफ से इकतरफा दोस्ती का राग अलापनें लगते हैं जबकि पाकिस्तान हमारे साथ दोस्ती चाहता ही नहीं है ! वो केवल विश्व समुदाय की आँखों में धुल झोंकने के लिए दोस्ती का नाटक करता है ! 

दरअसल पाकिस्तान का इतना हौसला नहीं है कि वो इस तरह से भारत से सीधी दुश्मनी मोल ले लेकिन उसको ये हौसला हमारे सत्ताधीश दे रहे हैं ! जो पाकिस्तान को कड़ा जबाब देनें की बजाय अपनीं नासमझियों के कारण उसके ही बचाव का रास्ता तैयार करते रहते हैं ! याद कीजिये और वैसे याद करनें की भी जरुरत नहीं है क्योंकि पाकिस्तान का दिया हुआ वो घाव हर भारतीय के सीनें में नासूर बनकर चुभ रहा है जब जनवरी महीनें में पाकिस्तान नें ऐसी ही हरकत की थी और हमारे दो जवानों को शहीद कर दिया था जिसमें शहीद हेमराज का तो सिर काटकर ही पाकिस्तानी सेना अपनें साथ ले गयी थी ! उसके बाद हमारे विदेशमंत्री ,रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री नें पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कारवाई का भरोसा देश को दिया था !

पिछली साल जब दिसम्बर के महीनें में पाकिस्तान के तत्कालीन गृहमंत्री रहमान मालिक भारत दौरे पर आये थे तब उन्होंने अपना अड़ियल रुख यहाँ भारत में ही दिखा दिया था लेकिन हमारे सत्ताधीशों के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा था और तब भी मैनें उस दौरे का जिक्र करते हुए कहा था कि ढुलमुल विदेशनीति ही पाकिस्तान का हौसला बढ़ा रही है !! और उसी ढुलमुल नीति से बढे हौसलों का परिणाम ही था कि उसके अगले महीनें में ही उन्होंने अपनी नापाक हरकत कर दी और दो भारतीय जवानों को शहीद कर दिया !  उस समय भी मैनें भारत की दोस्ती की नियत पर ये कहते हुए सवाल उठाये थे कि पाकिस्तान सुधरता नहीं और भारत है कि मानता नहीं  है !