
१.
अदरक और प्याज के रस एक एक चम्मच कि मात्रा में मिलाकर
पिलाने से वमन (उलटी) में लाभ मिलता है !
२.
अनार के बीज पीसकर उसमें थोड़ी सी कालीमिर्च और नमक मिलाकर
खाने से पित के कारण होने वाली वमन और घबराहट में आराम मिलता है !
३.
अमलतास के ५-६ बीज पानी में पीसकर पिलाने से कोई हानिकारक
खाई हुयी चीज उलटी होकर बाहर निकल जाती है !
४.
पुदीना और इलायची बराबर मात्रा में मिलकर सेवन कराने से भी
वमन और उबकाई में लाभ मिलता है !
५.
एक चम्मच चन्दन का चूर्ण और इतनी ही मात्रा में आंवले का रस
और शहद को मिलाकर पिलाने से वमन का कष्ट दूर होता है !