सोमवार, 1 अप्रैल 2013

वमन (उलटी) से राहत के लिए आयुर्वेदिक उपाय !!


कई बार वमन (उलटी) कि समस्या गलत खान पान ,अपच अथवा किसी कारण से हो जाती है जिसके कारण परेशान होना पड़ता है ! जिसके लिए आयुर्वेद में कुछ उपाय दिए गये हैं जिनमें से कुछ उपाय आपको बता रहा हूँ !!




१.       अदरक और प्याज के रस एक एक चम्मच कि मात्रा में मिलाकर पिलाने से वमन (उलटी) में लाभ मिलता है !
२.      अनार के बीज पीसकर उसमें थोड़ी सी कालीमिर्च और नमक मिलाकर खाने से पित के कारण होने वाली वमन और घबराहट में आराम मिलता है !
३.      अमलतास के ५-६ बीज पानी में पीसकर पिलाने से कोई हानिकारक खाई हुयी चीज उलटी होकर बाहर निकल जाती है !
४.     पुदीना और इलायची बराबर मात्रा में मिलकर सेवन कराने से भी वमन और उबकाई में लाभ मिलता है !
५.     एक चम्मच चन्दन का चूर्ण और इतनी ही मात्रा में आंवले का रस और शहद को मिलाकर पिलाने से वमन का कष्ट दूर होता है !

11 टिप्‍पणियां :

Rajendra kumar ने कहा…

बहुत ही सरल और उपयोगी घरेलू उपाय,आभार.

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

जानकारीपरक पोस्ट

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

उम्दा जानकारी पूरण जी ! हाँ, इतना और कहूंगा कि जिनके पास कोई अच्छी खबर हो देने के लिए वे आपके बताये इन नुस्खों का प्रयोग करने से बचे :)

रविकर ने कहा…

शुभकामनायें-

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आभार !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

अच्छी खबर देनें वालों के लिए ये नुस्खे नहीं है ये केवल गलत खान पान के कारण होने वाली वमन कि समस्या के लिए है !!
आभार !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

सादर आभार !!

Rajesh Kumari ने कहा…

आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगल वार2/4/13 को चर्चा मंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका वहां स्वागत है

Unknown ने कहा…

उम्दा उपाय आभार।

Pallavi saxena ने कहा…

बढ़िया जानकारी आभार ...

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आभार !!