छोटी हरड एक किलो लेकर इसे साफ़ करके छाछ में फुलाइये ! सुबह फूलने छाछ में डाल दीजिए और दूसरे दिन सुबह छाछ में से निकाल कर पानी से साफ़ करके छाया में एक कपडे पर डालकर सुखा लीजिए ! जब सूख जाए तो पुन: छाछ में डाल दीजिए और फिर निकाल कर सुखा लीजिए इस तरह छाछ में डालकर सुखाने को मही कि भावना देना कहते है ! इस प्रकार इस हरड को मही की छः भावना देकर सुखा लीजिए !
भावना देने के बाद जब सूख जाये तो इनको पीस लीजिए और बारिक छलनी से छान लीजिए ! इस प्रकार एक किलो हरड के चूर्ण में पाव किलो अजवायन पीस कर मिला लीजिए फिर इस चूर्ण में काला नमक अपनी रूचि के अनुसार मिला ले बस उतम गैसहर चूर्ण तैयार है !!
खाने के बाद इस चूर्ण को सेहत के अनुसार गुनगुने पानी से लेने पर गैस कि तकलीफ कभी नहीं होगी और तकलीफ होने पर भी पांच मिनट में आराम आ जाएगा !!
बुधवार, 25 जुलाई 2012
गैस की पीड़ा से छुटकारा दिलाने वाला चूर्ण !!
लेबल:
आयुर्वेदिक नुस्खे
गैस की पीड़ा से छुटकारा दिलाने वाला गैसहर चूर्ण -
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें