हिस्टीरिया के इलाज का एक आयुर्वेदिक नुस्खा जो सर्वसुलभ होने के साथ साथ सस्ता और गजब का प्रयोग है जिसको उपयोग में लिया जा सकता है !!
प्रयोग इस प्रकार है :-खुरासानी बच (यह एक जाति कि बच है जो खाने में जरा तेज लगती है )एक तोला लें ! पंसारियों के यहाँ मिल जाती है और इसको खुरासानी बच के नाम से ही बेचा जाता है ! एक तोला बच लेकर उसको महीन कूट पीस करके तीन बार कपडे से छान लें ! बस ओषधि तैयार है !!
इस ओषधि को रोगी की अवस्थानुसार एक से दो रती तक दिन में चार बार देना चाहिए ,इसको घी या मलाई में चटाना ज्यादा अच्छा रहता है और अगर घी या मलाई उपलब्ध नहीं हो तो ऐसे ही इसकी फंकी दी जा सकती है ! उसके बाद रोगी को बढ़िया दूध की खीर खिलावें !!
3 टिप्पणियां :
सुन्दर लेखनी !!!
Thanks for the info.
सहज सुलभ उम्दा उपयोगी जानकारी ,आभार
recent post: वजूद,
एक टिप्पणी भेजें