प्राय: देखा जाता है कि आयुर्वेद में औषधि या नुस्खे बताते समय औषधि के जो माप बताए जाते हैं वो जल्दी से कोई समझ नहीं पाता है क्योंकि आयुर्वेद में औषधियों के माप हैं वो पुराने समय से चले आ रहें हैं और आज माप अंग्रेजी मापन प्रणाली पर आधारित है इसलिए जरुरी है कि किसी भी औषधि का प्रयोग करने से पहले उसका परिमाण भली प्रकार ज्ञात हो ! इसी को ध्यान में रखते हुए में आज आपके सामने पुराने मापन प्रणाली और नयी मापन प्रणाली में परिवर्तित करके बता रहा हूँ !
पुरानी मापन प्रणाली के अनुसार नाम नयी मापन प्रणाली के हिसाब से
१. एक ग्रेन एक गेंहूं के दाने के बराबर या ६० मिलीग्राम
२. एक रती दो ग्रेन अथवा १२० मिलीग्राम
३. एक माशा आठ रती अथवा एक ग्राम
४. एक तोला १६ रती अथवा १६ ग्राम
५.१/४ तोला या चवन्नी भर ३ माशा अथवा तीन ग्राम
६. एक छंटाक ५ तोला अथवा ६० ग्राम
७. एक पौंड आधा सेर अथवा लगभग ४५० ग्राम
८. एक सेर लगभग ९६० ग्राम
९. एक टेबल स्पून तीन चाय के चम्मच के बराबर
१०.एक कप १६ टेबल स्पून के बराबर
११.एक चम्मच जहां भी चम्मच शब्द का प्रयोग हो वहाँ चाय वाले चम्मच हि समझे
ऐसे तो और भी माप है जो आयुर्वेदिक औषधियों के लिए प्रयुक्त होतें हैं लेकिन सामान्यतया जो वर्तमान समय में बताए जातें हैं उनको हि मैंने बताया है !
6 टिप्पणियां :
तौला- माशा -रत्ती का ज़माना याद आ गया .इकन्नी दुहान्नी ,चवन्नी का भी .बढ़िया रूपन्तरण सम्बन्ध .नए पुराने माप का .
बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
--
आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल सोमवार (11-02-2013) के चर्चा मंच-११५२ (बदहाल लोकतन्त्रः जिम्मेदार कौन) पर भी होगी!
सूचनार्थ.. सादर!
बहुत अच्छी जानकारी ,,,
RECENT POST... नवगीत,
आभार !!
आभार इस उपयोगी जानकारी का
सादर आभार !!
एक टिप्पणी भेजें