उच्च रक्तचाप की बीमारी हमारे समाज में खान पान और तनाव युक्त जीवन के कारण लगातार बढ़ रही है ! आयुर्वेद में इस बीमारी पर काबू पाने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं जिनको में आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ जिनका अगर प्रयोग किया जाए तो फायदा हो सकता है !
१. रात को तांबे के बर्तन में पाँव किलो पानी रखें और उसमें असली* रुद्राक्ष के आठ दाने डालकर रख दें ! रोजाना सवेरे उषापान के रूप में वह पानी पी जाएँ ! इसके नित्य प्रयोग से तीन माह में हि रक्तचाप कम हो जाएगा ! आप उन्ही दानों को तीन माह तक प्रयोग कर सकते हैं हाँ रुद्राक्ष को दो तीन सप्ताह बाद ब्रुश से साफ़ करके धुप में सुखा लें !
२. दौ सौ पचास ग्राम ताज़ी हरी लौकी छिलके सहित पांच सौ ग्राम पानी में प्रेशर कुकर में डालकर आग पर रख दें और एक सीटी बजने पर आग पर से उतार लें ! मसलकर छान कर ( बिना इसमें कुछ मिलाएं ) इसे सूप कि तरह गर्म गर्म पी लें ! आवश्यकतानुसार प्रात: खाली पेट लगातार तीन चार दिन तक रौजाना एक खुराक लें !
३. एक तांबे की कटोरी में १०-१५ ग्राम मैथी दाना रात को पानी में भिगो दें ! सुबह मैथी दाना निकालकर वह पानी पी लें ! रक्तचाप कि अवस्था में आवश्यक परहेज के साथ यह प्रयोग करने से चाहे रक्तचाप बढ़ा हुआ हो या कम हो सामान्य होने लगेगा ! साथ हि इस प्रयोग से मधुमेह तथा मोटापा में भी लाभ होता है !
४. उच्च रक्तचाप में रात्री में सोने से पहले बादाम के तेल की पांच पांच बूंदों का नस्य लेने से भी ना केवल रक्तचाप बल्कि सिर के अनेक रोगों में भी लाभ होता है !
* शुद्ध रुद्राक्ष की पहचान यह है कि शुद्ध रुद्राक्ष पानी में डूब जाता है !
17 टिप्पणियां :
बहुत सुंदर भावनायें और शब्द भी ...बेह्तरीन अभिव्यक्ति ...!!शुभकामनायें.
बढ़िया सलाह-
आभार भाई जी -
एक दिन १७०-११० हो गया था-
परन्तु सामान्यतया १४०-९० के निचे रहता है-
सावधानी शुरू कर दी है -
मेथी का उपचार भी कल से चालु-
आभार-
आभार !!
.सराहनीय @puran ji .aapki jankari ke liye bata dun ki mere do blog hain ''kaushal''aur'' kanooni gyan'' pahle ye post maine kaushal par dali thi aur bad me ise kanooni gyan par dal diya aapka comment kaushal par prajkshit hai aur mere liye amulaya hai sadev .aap ye kabhi n samjhen ki main comment delite karti hoon kabhi nahi .aapka mere blog par hamesha swagat hai . अफ़सोस ''शालिनी''को ये खत्म न ये हो पाते हैं . आप भी जाने संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करें कैग
बढ़िया जानकारी है आभार
जब तक उपचार कराते रहो बी.पी ठीक रहता है फिर परिवर्तित होने लगता है |उम्दा जानकारी के लिए धन्यवाद |
आशा
क्षमा करें ,एक हि पोस्ट दो ब्लोगों पर होने का कारण ऐसा हुआ है !!
आयुर्वेदिक उपचार द्वारा लगातार दवा लेने से छुटकारा मिल सकता है !
आपका आभार !
आभार !!
आप धन्य हो . ऐसे ही सलाह देते रहिये और लोगो का कल्याण कीजिये .
Travel India
बहुत ही लाभप्रद जानकारी दी बहुत बहुत आभार है आपका.
उपयोगी जानकारी के साथ ही बेहतरीन प्रस्तुति
आभार
आभार !!
जनउपयोगी जानकारी के लिए बहुत बहुत साधुवाद ,शुभकामनाये
अति उपयोगी जानकारी..
Useful and informative---thanks.
आभार !!
एक टिप्पणी भेजें