रविवार, 24 मार्च 2013

इलेक्ट्रोनिक मीडिया का भी अजब हाल है !!

हमारे देश में आजकल मीडिया इमानदारी का प्रमाणपत्र देने कि कोशिश करता नजर आता है लेकिन क्या मीडिया खुद अपनें अंदर भी झांककर देखने कि कोशिश भी करता है ! मीडिया से जुडी ज्यादातर कंपनियां थोक के भाव में चैनल चला रही है जिनमें मनोरंजन ,सिनेमा और समाचार चैंनल शामिल है ! लेकिन दूसरों को इमानदारी की सीख देने वाला मीडिया ग्रुपों के द्वारा चलाये जा रहे हर चैनल पर आपको नियमों कि धज्जियाँ उडती हुयी मिल जायेगी !

ट्राई के नियमानुसार कोई भी चैनल एक घंटे में केवल बारह मिनट का ही विज्ञापन दिखा सकते है और एक घंटे में  केवल चार बार ही विज्ञापन दिखा सकते हैं ! लेकिन इन नियमों को ये चैनल सरेआम धत्ता बता रहें हैं ! और एक घंटे में विज्ञापन दिखाते तो केवल चार बार ही है लेकिन बारह मिनट कि बजाय कहीं ज्यादा दिखाया जाता है और हर चैंनल पर हर बार विज्ञापन देते समय दो मिनट का टाइमर तो चलाया जाता है लेकिन उसको चालू तब किया जाता है जब चैनल आधे से ज्यादा समय तक तो विज्ञापन दिखा देते हैं !

अब ट्राई नें इस मामले पर अपना रुख कुछ तो कडा किया है ! लेकिन जिस तरह से चैंनल अब तक ट्राई के नियमों का मखौल उड़ाते रहें है उससे ऐसा नहीं लगता कि अब ये चैनल बिना किसी कारवाई के ट्राई के नियमों को मानेंगे ! चैनलों के यह मनमर्जी आगे चलेगी या नहीं यह तो ट्राई के रुख पर निर्भर करेगा लेकिन दूसरों को नसीहत देने वाला मीडिया अपने भीतर क्यों नहीं झांकता है और अगर किसी पर कोई आरोप भी लग जाता है तो यही इलेक्ट्रोनिक मीडिया वाले उसके पीछे ऐसे पड़ जाते है जैसे आरोप लगते ही वो गुनहगार साबित हो गया हो ! 

लेकिन यहाँ तो खुलेआम चैंनल ट्राई के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और ये तो जगजाहिर है क्योंकि जो लोग भी चैंनल पर कार्यक्रम देखते हैं उनको भले ही ट्राई के नियमों के बारे में पता नहीं हो लेकिन विज्ञापन दिखाए जाने समय के बारे में तो हर कोई जानता है ! इसलिए यह तो कहा ही जा सकता है कि हर चैंनल ट्राई के नियमों को धता बता रहा है !

27 टिप्‍पणियां :

Shalini kaushik ने कहा…

bilkul sahi bat par var kiya hai puran ji .pareshan kar rakha hai vigyapan kee bharmar ne.

Shalini kaushik ने कहा…

puran ji ek bat kahoon please bura mat maniyega aapke aalekh me kitni hi jagah jahan ''hee''hona chahiye 'hi''hota hai ''kee''hona chahiye vahan ''ki''hota hai kripya isme sudhar laiye.

HARSHVARDHAN ने कहा…

ट्राई को अपना रुख बहुत पहले से ही और शुरू से कड़ा रखना चाहिए था। अगर वो ऐसा करती तो दर्शकों को किसी भी आम या खास समाचार की जानकारी पहले मिलती। अच्छा लेख :)

नये लेख : भगत सिंह, 20 रुपये के नये नोट और महिला कुली।

ब्लॉग बुलेटिन ने कहा…

आज की ब्लॉग बुलेटिन होली आई रे कन्हाई पर संभल कर मेरे भाई - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

आप बिलकुल सही कह रहे हैं
latest post भक्तों की अभिलाषा
latest postअनुभूति : सद्वुद्धि और सद्भावना का प्रसार

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आभार !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आपके इस अमूल्य सुझाव के लिए में आपका हदय से आभारी हूँ और आगे इस कमी को सुधारने कि कोशिश करूँगा !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

सादर आभार !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

सादर आभार !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आभार !!

Rajendra kumar ने कहा…

आपके कथन में सच्चाई है,टीवी चैनल तो वेवकूफ बना ही रहें है,बेहतरीन पोस्ट.

Pallavi saxena ने कहा…

कभी अपनी गलती भी कोई मानता है भला और वह भी मीडिया उनसे इस तरह की उम्मीद रखना पत्थर से सिर फोड़ने के बराबर है मैं तो इतने सारे चैनलों के भी खिलाफ हूँ पहले की तरह 5-6 चैनल ही बहुत थे मनोरजन के लिए अब तो रोज़ ही एक नया चैनल शुरू हो जाता है और वही गिसी पिटी फिल्में और समाचार वीएच भी सब फिल्मी दुनिया से सराबोर जिंका एक हद के बाद कोई महत्व ही नहीं ....

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आभार !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

सही कह रही है आप !!
आभार !!

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

बहुत उम्दा सराहनीय जानकारी दी लेकिन हम दर्शक कर भी क्या सकते है मजबूरन एड आने पर दुसरे चैनल को देखना पड़ता है,,,,,
होली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाए,,,,
Recent post : होली में.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
--
रंगों के पर्व होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ!

YASHVARDHAN SRIVASTAV ने कहा…

आपकी लेख में सच्चाई है। सादर आभार

मेरी नयी कविता :- रंगों की दिवाली

Unknown ने कहा…

बहुत पते की बात लिखी आपने,यह सब सरकार की जानकारी में ही हो रहा है,लेकिन रोकने वाला कोई नहीं ?

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

Bas Ek Vyavsayik Soch Hai...

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

सही कहा आपनें !!
आपको होली कि हार्दिक शुभकामनायें और बधाई !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आभार !!
आदरणीय आपको भी होली कि हार्दिक शुभकामनायें और बधाई !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आभार !!
आपको होली कि हार्दिक शुभकामनायें और बधाई !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आभार !!
आपको होली कि हार्दिक शुभकामनायें और बधाई !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

सही कहा है आपनें !!
आभार !!
आपको होली कि हार्दिक शुभकामनायें और बधाई !!

Arvind Mishra ने कहा…

सब बेलौस और बेलगाम हैं

Unknown ने कहा…

आपको भी होली की शुभकामनाएँ।

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आपको भी होली कि हार्दिक शुभकामनायें !!
आभार !!