भारत के राजनेता आजकल अपने नए नए शोधों के साथ सामनें आ रहे हैं और ऐसी ऐसी बातें हमको बता रहें हैं जिनको शायद भारत कि जनता पहले से नहीं जानती थी ! और राजनेता जब अपनें शोधों से जनता को अवगत करवा रहे हो तो भला सरकारी अफसर कहाँ पीछे रहने वालें हैं क्योंकि राजनेताओं को चतुर और होशियार बनाने में उनका योगदान भी तो सबसे ज्यादा रहता है नयी बातों को सामनें लानें में भला वो क्यों पीछे रहें ! शायद आरबीआई गवर्नर कि यही सोच रही होगी जिसके कारण ही उन्होंने यह रहस्योदघाटन किया होगा कि महंगाई बढनें के पीछे असल वजह गरीबों का ज्यादा खाना है !
अभी कल ही एक महानुभाव हमें मधुमखियों के छाते के समान देश को समझनें कि बात समझा रहे थे ! और उनकी बात अभी तक पूरी तरह समझ में आई ही नहीं थी और वही बात दिमाग में उमड़ घुमड़ मचा रही थी ! उसको समझनें कि जद्दोजेहद कर ही रहे थे कि इतनें में एक महाशय नें तो हमें यह तक समझानें कि ठान ली कि मधुमखियाँ भी देवी का अवतार होती है ! और इसके लिए उन महाशय नें तो देवी का नाम तक बता दिया तो भारतीय होनें के नाते किसी भी देवी का नाम आते ही हमारा मन तो श्रद्धा से भर जाता है ! और भारतीय संस्कृति में तो पृकृति से जुडी हर चीज को ही देवताओं से जोड़ा जाता है ! इसलिए उनकी बात नहीं मानने का तो प्रश्न ही नहीं उठता था लेकिन फिर भी ना जाने क्यों मन में कुछ शंका सी हो रही थी !
अभी उस शंका से बाहर ही नहीं निकले थे कि एक और महानुभाव नें अपना नया शोध प्रस्तुत कर दिया और उन्होंने एक और चोंकाने वाली जानकारी दे डाली और वो जानकारी यह थी कि जनसंख्या बढनें के पीछे बिजली के जाने का हाथ है ! अब नेताजी के इस शोध पर कोई मुर्ख भी चौंक जाएगा फिर हम तो अपनें को थोडा बहुत दिमाग वाला समझ रहे थे लेकिन नेताजी के इस शोध नें हमारी समझदारी को मटियामेट करके रख दिया ! हमें तो इतनें दिन तक यह पता ही नहीं था कि भारतीय बिजली जानें इस बेसब्री के साथ इन्तजार करते हैं और बिजली जानें के बाद जनसँख्या बढाने का काम ही उनकी पहली प्राथमिकता हो जाती है !