मोटापे को लेकर कई लोग परेशान रहतें हैं और इससे छुटकारा पाना चाहतें हैं ! कुछ उपाय ढूंढकर उनको प्रयोग में लातें हैं लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि हर उपाय हर आदमी के लिए फायदेमंद नहीं हो पाता है जिसके कारण उनको निराश होने कि आवश्यकता नहीं है और उनको दुसरा उपाय अपनाना चाहिए ! आज में आपके सामनें मोटापे को दूर भगाने के लिए कुछ सामान्य आयुर्वेदिक नुस्खे लेकर आया हूँ ! जिनका प्रयोग करके फायदा उठाया जा सकता है !
१.मूली के रस में थोडा नमक और निम्बू का रस मिलाकर नियमित रूप से पीने से मोटापा कम हो जाता है और शरीर सुडौल हो जाता है !
२.गेहूं ,चावल,बाजरा और साबुत मूंग को समान मात्रा में लेकर सेककर इसका दलिया बना लें ! इस दलिये में अजवायन २० ग्राम तथा सफ़ेद तिल ५० ग्राम भी मिला दें ! ५० ग्राम दलिये को ४०० मि.ली.पानी में पकाएं ! स्वादानुसार सब्जियां और हल्का नमक मिला लें ! नियमित रूप से एक महीनें तक इस दलिये के सेवन से मोटापा और मधुमेह में आश्चर्यजनक लाभ होता है !
३.अश्वगंधा के एक पत्ते को हाथ से मसलकर गोली बनाकर प्रतिदिन सुबह,दोपहर,शाम को भोजन से एक घंटा पहले या खाली पेट जल के साथ निगल लें ! एक सप्ताह के नियमित सेवन के साथ फल,सब्जियों,दूध,छाछ और जूस पर रहते हुए कई किलो वजन कम किया जा सकता है !
४.आहार में गेहूं के आटे और मैदा से बने सभी व्यंजनों का सेवन एक माह तक बिलकुल बंद रखें ! इसमें रोटी भी शामिल है ! अपना पेट पहले के ४-६ दिन तक केवल दाल,सब्जियां और मौसमी फल खाकर ही भरें ! दालों में आप सिर्फ छिलके वाली मूंग कि दाल ,अरहर या मसूर कि दाल ही ले सकतें हैं चनें या उडद कि दाल नहीं ! सब्जियों में जो इच्छा करें वही ले सकते हैं ! गाजर,मूली,ककड़ी,पालक,पतागोभी,पके टमाटर और हरी मिर्च लेकर सलाद बना लें ! सलाद पर मनचाही मात्रा में कालीमिर्च,सैंधा नमक,जीरा बुरककर और निम्बू निचोड़ कर खाएं ! बस गेहूं कि बनी रोटी छोडकर दाल,सब्जी,सलाद और एक गिलास छाछ का भोजन करते हुए घूंट घूंट करके पीते हुए पेट भरना चाहिए ! इसमें मात्रा ज्यादा भी हो जाए तो चिंता कि कोई बात नहीं ! इस प्रकार ६-७ दिन तक खाते रहें ! इसके बाद गेहूं कि बनी रोटी कि जगह चना और जौ के बने आटे कि रोटी खाना शुरू करें ! ५ किलो देशी चना और एक किलो जौ को मिलकर साफ़ करके पिसवा लें ! ६-७ दिन तक इस आटे से बनी रोटी आधी मात्रा में और आधी मात्रा में दाल,सब्जी,सलाद और छाछ लेना शुरू करें ! एक महीने बाद गेहूं कि रोटी खाना शुरू कर सकते हैं लेकिन शुरुआत एक रोटी से करते हुए धीरे धीरे बढाते जाएँ ! भादों के महीने में छाछ का प्रयोग नहीं किया जाता है इसलिए इस महीनें में छाछ का प्रयोग नां करें !!
५. एरण्ड की जड़ का काढ़ा बनाकर उसको छानकर एक एक चम्मच की मात्रा में शहद के साथ दिन में तीन बार नियमित सेवन करने से मोटापा दूर होता है !!
५. एरण्ड की जड़ का काढ़ा बनाकर उसको छानकर एक एक चम्मच की मात्रा में शहद के साथ दिन में तीन बार नियमित सेवन करने से मोटापा दूर होता है !!
६. चित्रक कि जड़ का चूर्ण एक ग्राम की मात्रा में शहद के साथ सुबह शाम नियमित रूप से सेवन करने और खानपान का परहेज करनें से भी मोटापा दूर किया जा सकता है !!
30 टिप्पणियां :
बढ़िया नुस्खे लाये हैं भाई साहब मोटापा कम करने के .शुक्रिया हमारे ब्लॉग पे टिपण्णी करने का .
उपयोगी जानकारियां...
अच्छी जानकारी! धन्यवाद!
~सादर!!!
बहुत उपयोगी जानकारी...
बहुत सही जानकारी
धन्यवाद आपका
.सार्थक जानकारी भरी पोस्ट आभार हाय रे .!..मोदी का दिमाग ................... .महिलाओं के लिए एक नयी सौगात आज ही जुड़ें WOMAN ABOUT MAN
आभार मान्यवर !!
आभार मान्यवर !!
आभार !!
उपयोगी पोस्ट...आभार!
आभार !!
बहुत सुंदर.बेह्तरीन अभिव्यक्ति.शुभकामनायें.
बहुत ही उपयोगी प्रस्तुति, गलत खान-पान से मोटापा बढ़ रहा है.एक नुस्खा यह भी है...
आप वजन घटाना चाहते हैं तो प्रतिदिन खाली पेट गुनगुने पानी में शहद डालकर पीना चाहिए। आप चाहे तो इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे भी डाल सकते हैं।
उम्दा आलेख, बढ़िया जानकारी !
स्वस्थ रहने के लिए बेहद उपयोगी जानकारी,,,
Recent Post: सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार,
बहुत ही उपयोगी जानकारी....
हाँ यह भी एक उपाय है लेकिन मैंने इसे इसलिए नहीं बताया क्योंकि मैंने कुछ लोगों को यह बताया था लेकिन उनमें से किसी को भी इससे फायदा नहीं मिला इसलिए इसको बताना जरुरी नहीं समझा !!
आभार !!
सादर आभार !!
सादर आभार !!
इन नुस्खो को तो हर आदमी ढूंढता है
बेहतरीन जानकारी भरा आलेख पूरण खण्डेलवाल जी,आभार।
सही कहा !!
आभार !!
सादर आभार !!
बड़ी महत्वपूर्ण एवँ सहज जानकारी दी है आपने मोटापा घटाने की ! आभार आपका !
सादर आभार !!
dada sab kuch tray keya per motapa kam nahi hua
मैंने ऊपर पहले भी लिखा है कि हर उपाय हर आदमी के लिए मोटापे में फायदेमंद साबित नहीं होते हैं और निराश होने की आवश्यकता नहीं है कोई दूसरा उपाय करके देख लीजिए !!
आभार !!
भाई सब कुछ ट्राय किया कुछ लाभ नही हुआ!
अन्य कोई बीमारी के लिए जरूर बताए शिख से नख तक 9950856150 घरेलू नुस्खो द्वारा मजबूत ईलाज
मोटापा के बारे में उपरोक्त लिखा बिल्कुल सही हैं बशर्ते अति घी,तेल, तली हुई चीजें, हद से जयादा नहीं खानी चाहिए। एक दम खाना छोड़ देना फिर दोबारा ज्यादा लेना इससे भी मोटापा बढ़ सकता हैं ।धन्यवाद जी।
एक टिप्पणी भेजें