शनिवार, 17 मई 2014

"अच्छे दिन आने वाले है" स्लोगन का जादू खूब चला !!

"अच्छे दिन आने वाले है" स्लोगन का जादू इस बार लोकसभा चुनावों में जमकर चला है जिसका परिणाम सबके सामने हैं ! भाजपा अकेले दम पर स्पष्ट बहुमत को पार कर गयी और एनडीए सवा तीन सौ सीटों को पार कर गया ! मोदी के नेतृत्व में मिले इस जनादेश का विश्लेषण तो राजनैतिक पंडित अगले कुछ दिनों तक करते रहेंगे लेकिन इतना तो मानना ही पड़ेगा कि जनता ने  मोदी पर बेतहाशा भरोसा किया है ! यही कारण है कि आजादी के बाद पहली बार किसी गैर कांग्रेसी पार्टी को जबरदस्त बहुमत दिया है और इस तरह का स्पष्ट बहुमत भी कांग्रेस तब तक ही पाती रही है जब तक उसके सामने मजबूत चुनौती देनें लायक पार्टियां नहीं थी और जब अन्य पार्टियां मजबूती के साथ उभरी तो कांग्रेस को भी स्पष्ट बहुमत के लाले पड़ गए !

इस बार जनता नें खुलकर कई मसलों पर स्पष्ट राय दे दी जिसको अगर राजनैतिक पार्टियां समझ जाए तो उनके लिए भी अच्छा ही होगा ! तुस्टीकरण की राजनीति के सहारे सत्ता तक पहुँचने वाली पार्टियों पर लगाम लगाकर उनको स्पष्ट सन्देश दे दिया कि उनको तुस्टीकरण के सहारे साधना बंद कीजिये ! उनकी पसंद तुस्टीकरण की राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति है ! यही कारण है कि छद्म धर्मनिरपेक्षता के सहारे सत्ता तक पहुँचने का खवाब दखने वाली पार्टियों के पर जनता नें कुतर दिए ! उनको जनता नें इस लायक ही नहीं छोड़ा कि वो ऐसी कोई कोशिश ही कर सके !

गटबंधन की मजबूरियों का गलत फायदा उठाने वाली पार्टियों को भी जनता नें उनकी औकात दिखा दी ! डीएमके, सपा,बसपा ,राजद जैसी पार्टियों को मतदाताओं नें स्पष्ट सन्देश दे दिया कि वे उनको मुर्ख समझने की भूल कतई ना करें ! अगर उनके पास मजबूत विकल्प होगा तो वो उनको किनारे लगाने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे !  उसने ऐसी सभी पार्टियों को इस बार उन सभी पार्टियों को सबक सिखाया है जो केन्द्र में तो गलबहियां डालकर सत्तासुख भोगते हैं और राज्यों में लड़ने का नाटक करते हैं ! अबकी बार जनता उनकी असलियत समझ गयी और उनको उस लायक ही नहीं छोड़ा कि वो जनता को मुर्ख बनाने की कोई कोशिश भी कर सके ! 


सत्तामद में चूर कांग्रेस और उसके बडबोले नेताओं से भी मतदाताओं नें इस बार गिन गिन कर हिसाब चुकता किया ! कांग्रेस महासचिव और कांग्रेस की और से प्रधानमंत्री पद के अघोषित उम्मीदवार राहुल गांधी  को भी उनकी खुद की सीट बचाने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा ! कांग्रेस को इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा और उसके तमाम दिग्गज चुनावी मैदान में धराशायी हो गए ! मतदाताओं नें कांग्रेस को ऐसा सबक सिखाया कि उसको दस फीसदी तक ही नहीं पहुँचने दिया ! जनता नें कई मोर्चों पर स्पष्ट सन्देश दिया है जिसको राजनैतिक पार्टियां समझ पाती है या नहीं ये तो समय ही बताएगा !


15 टिप्‍पणियां :

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

आ रहे हैं इंतजार करें ।

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

अच्छे दिन आने वाले हैं ??

ब्लॉग बुलेटिन ने कहा…

ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन बड़ा धमाका - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
--
आपकी इस' प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (18-05-2014) को "पंक में खिला कमल" (चर्चा मंच-1615) (चर्चा मंच-1614) पर भी होगी!
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

सत्ता तो जनता ने परिवर्तन कर दिखाया ,अब सत्ताधारियों की बारी है कि वे अपना इमानदारी दिखाए और समाज में विकास के ज़रिये परिवर्तन लाए ,अन्यथा" चोर चोर मौसेरे भाई " की कहावत चरिचार्थ होगी !
latest post: रिस्ते !

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आभार !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

सच में !!
आभार !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

सहर्ष आभार !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

सहर्ष सादर आभार !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आपका कहना सत्य है !!
सादर आभार !!

कविता रावत ने कहा…

असली परीक्षा की घडी अब आने वाली है
बहुत बढ़िया सामयिक प्रस्तुति

dr.mahendrag ने कहा…

जनता का राजनीतिक दलों को स्पष्ट संकेत है तो साथ ही मोदी पर भी बड़ी जिम्मेदारी डाल दी है जिसे उन्होंने स्वयं माँगा था अब उन्हें भी खुद को सिद्ध करना होगा यह तो निश्चित है ही कि सरे के सरे वेड कभी भी पुरे नहीं होते पर कुछ ऐसी बातें है जिन पर जनता का ध्यान पहले ही दिन से रहेगा श्री मोदी ने आकांक्षाएं इतनी जगा दी हैं कि वे शीघ्र इनका निराकरण चाहेगी अन्यथा केजरीवाल सदृश्य न हो जाये हालाँकि इनमें कुछ मूलभूत अंतर है पर भीड़ का मूड अलग ही होता है व कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दल घात लगाये बैठे ही है वे जनता को भड़काएंगे इसलिए मोदी को संभल कर चलना होगा वैसे वे इनसे निपटने में काफी अनुभवी है पर केंद्र व राज्य की व्यवस्था में कुछ अंतर तो है ही

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आपका कहना अक्षरश: सत्य है।
आभार ।।

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आपका कहना सत्य है ! जनता नें अपना काम कर दिया अब मोदी जी को अपना काम करना है !!
सादर आभार !!

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

सही बात है... उम्दा आलेख और बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आपको बहुत बहुत बधाई...
नयी पोस्ट@आप की जब थी जरुरत आपने धोखा दिया (नई ऑडियो रिकार्डिंग)