रविवार, 7 अप्रैल 2013

पेट दर्द से आराम के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे !!


गलत खान पान अथवा अपच के कारण होने वाले पेट दर्द के लिए आयुर्वेद में कुछ नुस्खे बताए गये हैं ! जिनका अगर प्रयोग किया जाए तो पेट दर्द कि परेशानी से बचा जा सकता है ! हालांकि इस तरह के पेट दर्द के लिए आज भी हमारे घरों में आयुर्वेदिक नुस्खे काम में लाये जाते हैं और उनसे आराम भी मिलता है ! ऐसे ही कुछ नुस्खे आपको बता रहा हूँ :- 
१.       अदरक और लहसुन को बराबर कि मात्रा में पीसकर एक चम्मच कि मात्रा में पानी के साथ सेवन करने से पेट दर्द में लाभ मिलता है !
२.      एक ग्राम काला नमक और दो ग्राम अजवायन गर्म पानी के साथ सेवन करने से पेट दर्द में लाभ मिलता है !
३.      अमरबेल के बीजों को पानी से पीसकर बनाए गये लेप को पेट पर लगाकर कपडे से बाँधने से गैस कि तकलीफ,डकारें आना,अपानवायु न निकलना,पेट दर्द और मरोड़ जैसे कष्ट दूर हो जाते हैं !
४.     सौंठ,हींग और कालीमिर्च का चूर्ण बराबर कि मात्रा में मिलाकर एक चम्मच कि मात्रा में गर्म पानी के साथ लेने से पेट दर्द में तुरंत आराम मिलता है !
५.     जटामांसी,सौंठ,आंवला और काला नमक बराबर कि मात्रा में पीस लें और एक एक चम्मच कि मात्रा में तीन बार लेने से भी पेट दर्द से राहत मिलती है !
६.      जायफल का एक चौथाई चम्मच चूर्ण गर्म पानी के साथ सेवन करने से भी पेट दर्द में आराम पहुँचता है !
७.     पत्थरचट्टा के दो तीन पत्तों पर हल्का नमक लगाकर या पत्तों के एक चम्मच रस में सौंठ का चूर्ण मिलाकर खिलाने से पेट दर्द से राहत मिलती है !
८.      सफ़ेद मुसली और दालचीनी को समभाग में मिलाकर पीस लें ! एक चम्मच कि मात्रा में पानी के साथ सेवन करने से २-३ खुराक में ही पूरा आराम मिल जाता है !

11 टिप्‍पणियां :

Rajendra kumar ने कहा…

बहुत ही उपयोगी जानकारी की प्रस्तुति,साधरण पेटदर्द कोई रोग नही इस लिए घरेलू उपाय ही बेहतर होता है.

विभा रानी श्रीवास्तव ने कहा…

बेमिसाल
बहुत ही सुन्दर
आबाद रहें !!
संग्रहनीय उपयोगी आलेख !!

अज़ीज़ जौनपुरी ने कहा…

beahad upyogi prastuti

Unknown ने कहा…

बेहद ज्ञानवर्धक जानकारी पूरण जी आभार।

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

सादर आभार माननीय !!

सुज्ञ ने कहा…

उपयोगी नुक्खे!!

ravindra ने कहा…

Thanks

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आभार !!

पूरण खण्डेलवाल ने कहा…

आभार !!

बेनामी ने कहा…

अम़तधारा को बतासा मे दो या तीन बूंद डालकर सेवन करने से पेट दर्द मे तुरन्‍त आराम मिलता है यदि किसी भी भाई बहिन को आयुवेर्दिक मे सलाह या दवाई के सम्‍बन्‍ध मे पूछने का इच्‍छुक है तो बिना हिचक बेरोक टोक अपनी समस्‍या से विचार विमर्श कर सकता है 9950856150 वेदयजी के नम्‍बर है ताकि किसी को भी नि शुल्‍क परामर्श दिया जा सके

बेनामी ने कहा…

पूरण जी आयुर्वेदिक मे स्‍तनो के आकार को बढाने के लिए मुझे आज तक किसी भी वेदय ने जानकारी नहीं दी यदि आपके पास हो तो मुझे जरूर जानकारी दे कई माताओ बहिनो को इस जानकारी की वास्‍तव मे आवश्‍यकता है यदि आपको मेरा सवाल बुरा लगे तो क्षमा करे और यदि दवाई टॉनिक या अन्‍य कोई उपचार हो तो इस नम्‍बर पर अवगत करावे आपकी मेहरबानी होगी 9950856150