रविवार, 1 सितंबर 2013

न्याय होना और न्याय होते हुए दिखना दोनों जरुरी है !!

दिल्ली दामिनी सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में अठारह वर्ष से कम आयु के अपराधी के मामलें में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ( बाल न्यायालय ) की तरफ से आये फैसले नें पुरे देश को निराश हो किया है ! जिसका कारण यह है कि उसनें जो अपराध किया है वो कहीं से भी किसी बाल अपराधी जैसा नहीं है और जिस दिन उसनें यह जघन्य अपराध किया था उस दिन अठारह वर्ष का होनें में महज कुछ ही महीनें बाकी थे ! उन अपराधियों नें जो अपराध किया था उसके लिए लोग कड़ी सजा की मांग कर रहे थे लेकिन एक अपराधी का कानूनन नाबालिग ( ? ) निकल जाना और सजा से बच जाना कई सवाल खड़े करता है !

जिस तरह जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड नें उस अपराधी को तीन साल सुधार गृह भेजनें का फैसला सुनाया है उसनें एक बार इस बहस की तो शुरुआत कर ही दी कि ऐसे संगीन अपराधों में लिप्त लोगों के अपराधों की सुनवाई जुवेनाइल जस्टिस एक्ट ( किशोर न्याय कानून ) के अंतर्गत होनी चाहिए अथवा नहीं ! वैसे इसमें जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की बात करें तो उसनें तो फैसला कानून के हिसाब से ही दिया है और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में सजा का तो प्रावधान तो है ही नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी के आधार पर सुधार गृह भेजनें के ही प्रावधान है और बोर्ड नें उसी आधार पर उसे तीन साल के लिए सुधार गृह भेजनें की व्यवस्था दी है जो की इस कानून के तहत अधिकतम सजा है ! 

इस फैसले के बाद अब जरुरत इस बात की है इस तरह के अपराधी अगर इस कानून की आड़ में सजा से बचकर निकल रहे हैं तो इस कानून में सुधार की आवश्यकता तो अवश्य है ! बालिग़ होनें में बचे हुए समय और अपराध की श्रेणी में तालमेल करते हुए इस कानून में सुधार किया जाना चाहिए क्योंकि इसी मामले को देखिये अपराध के आठ महीनें बाद आये इस फैसले में वो अपराधी आज की तारीख में नाबालिग नहीं है लेकिन उसे जो सजा मिली है उसमें उसको नाबालिग होनें का फायदा मिल गया है ! इसलिए इस पर दुबारा विचार करते हुए सुधार किया जाना चाहिए और आशा है कि सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई पूर्ण होनें पर सर्वोच्च न्यायालय से जरुर कुछ निकलेगा !

बुधवार, 10 जुलाई 2013

महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम होती सरकारें !!

देश की कोई भी राज्य सरकार हो अथवा केन्द्र की सरकार हो सब की सब महिलाओं को सुरक्षा देनें में नाकाम साबित हो रही है ! ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा रामभरोसे वाली स्थति में ही चल रही है ! आखिर इतनें संसाधनों के बावजूद सरकारें नाकाम हो रही है तो इसमें सारा दोष सरकारों की कमजोर इच्छाशक्ति का ही माना जा रहा है ! दुर्भाग्यपूर्ण स्थति तो देखिये बेटी बचाओ आंदोलन का जोर शोर से प्रचार करनें वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के हालात खराब नहीं बल्कि दयनीय स्थति बयान करते हैं !

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री खुद विधानसभा में यह बताते हैं कि गुजरे साढे चार माह में राज्य से ८०७९ युवतियां गायब हुयी है ! जिसका सीधा अर्थ यह हुआ कि राज्य से रोजाना ६० के लगभग युवतियां गायब हुयी है ! इसके अलावा इसी समयावधि में ५९६ युवतियों का अपहरण और २४० युवतियों की हत्या हुयी है ! १७० युवतियों और ८३ नाबलिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं और ३२ युवतियों को जिन्दा जलानें की वारदातें हुयी है ! अब साढे चार माह के ये आंकड़े देनें में मंत्री महोदय को भले ही शर्म का अनुभव नहीं हुआ हो लेकिन आम आदमी के लिए ये आंकड़े जरुर शर्मनाक है !

हम सब जानते हैं कि हकीकत सरकारी आंकड़ों से ज्यादा भयावह होती है लेकिन अगर सरकारी आंकड़ों की बात ही करें तो जो आंकड़े मंत्री महोदय दे रहें है वो ही मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा की स्थति पर ना केवल प्रश्नचिन्ह लगा रहें बल्कि एक संजीदा सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए ! लेकिन अफ़सोस भारतीय राजनेताओं को तो देखकर शर्म को भी अपना सिर शर्म से झुकाना पड़ता है और शर्मिंदगी से तो इनका कोई वास्ता ही नहीं है ! अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी शर्म हो तो स्थतियाँ सुधारने की और ध्यान देना चाहिए !!

बुधवार, 8 मई 2013

बढती व्यभिचार कि घटनाएं चिंतित करती है !!

हर रोज अखबारों के पन्ने हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो सबमें बलात्कार के समाचार पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं ! और पिछले कुछ दिनों में ऐसे मामले कुछ ज्यादा ही सामने आ रहे हैं वो भले मीडिया के ज्यादा तवज्जो देने के कारण हो लेकिन लगता तो ऐसा ही है कि बलात्कार के मामलों में वृद्धि हो रही है ! अगर एक भी महिला ,बच्ची किसी पुरुष कि पाशविकता कि शिकार होती है तो वाकई ये चिंतनीय है और इस पर अंकुश लगाने कि आवश्यकता है ! हमें सोचना होगा कि आखिर हम कैसे समाज का निर्माण करते जा रहे हैं जहां पर एक औरत भी सुरक्षित नहीं है !

आखिर क्या कारण है कि ऐसी घटनाओं को रोक पाने में हम नाकाम साबित हो रहे हैं ! जहां तक मुझे लगता है कि ऐसी घटनाओं के कारणों को खोजने में देश का वो बुद्धिजीवी वर्ग लगातार अपने विचार प्रकट करता है जो ऐसी घटनाओं से चिंतित है ! लेकिन उस बुद्धिजीवी वर्ग के पास केवल विचार ही है जिन्हें वो प्रकट कर सकता है क्योंकि नीतियां बनाने में उसकी कोई सीधी भूमिका नहीं है ! और जिनके हाथों में नीतियां बनाने का जिम्मा है उन तक या तो बुद्धिजीवियों के विचार पहुँच ही नहीं रहे हैं या फिर उनके पास समय नहीं है जो इस तरह के मामलों पर वो गंभीरता से सोच सके !

मैंने अपने पिछले एक लेख  "क्या केवल कड़े कानूनों से बलात्कार रुक जायेंगे " में भी लिखा था कि केवल कानूनों को कड़ा कर देनें भर से बलात्कार नहीं रुकेंगे ! दरअसल देश के नीति निर्धारकों को विचार करना होगा और उस हर कारण को खोजना होगा जिसके कारण से ऐसी मानसिकता पनपती है और औरतें और बच्चियां पुरुष कि पाशविकता अथवा व्यभिचार की शिकार होती है ! और उस कारण को मिटाना होगा वर्ना वो दिन दूर नहीं है कि भ्रूणहत्या के पीछे जितना कारण दहेज का है उतना बड़ा कारण ये भी हो सकता है क्योंकि आज ऐसे समाचारों को सुनकर हर उस माँ बाप का दिल घबरा जाता है जिनके घर में बच्चियां हैं और इधर में तो  छोटी छोटी बच्चियों के साथ दुराचार के ऐसे मामले सामनें आयें हैं जिनको सुनकर ही दिल दहल जाता है !

बुधवार, 24 अप्रैल 2013

क्या केवल कड़े कानूनों से बलात्कार रुक जायेंगे !!

जहां पूरी व्यवस्था भ्रष्टाचार और संवेदनहीनता से सराबोर हो  वहाँ क्या केवल कड़े कानूनों से बलात्कार कि बढती घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है ! कड़े कानूनों को लागू करने वाली तो यही व्यवस्था ही है तो फिर कैसे यह आशा की जा सकती कि इस व्यवस्था को सुधारे बिना किसी को न्याय मिल सकता है ! किसी भी अपराध की जांच करने वाली एजेंसी पुलिस है और आज के हालात देखिये तो भ्रष्टाचार और संवेदनहीनता में वो सबसे आगे नजर आती है फिर कैसे भरोसा हो कि वो किसी को न्याय दिलवा पाएगी ! और इस व्यवस्था को सुचारू चलाने और सुधारने का जिम्मा जिनके हाथों में सौंपा है वो तो खुद ही आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और उनको अपने भ्रष्टाचार के मामलों से फुर्सत मिले तभी तो यह सोचेंगे कि कैसे समस्या का समाधान खोजा जाए और जब पूरी व्यवस्था का यही हाल हो तो कड़े कानून भी क्या कर लेंगे !

अगर कोई इमानदारी से बलात्कार जैसे घिनोने अपराधों को रोकना चाहेगा तो उसे सबसे पहले शराब पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाना होगा ! अगर ऐसा हो जाता है तो बलात्कार जैसे अपराध ही नहीं अन्य कई और अपराधों को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है लेकिन ऐसा होने कि आशा दूर दूर तक नहीं दिखाई देती है क्योंकि हमारी सरकारों के लिए सबसे ज्यादा राजस्व हासिल करने का माध्यम शराब और अन्य नशीले पदार्थ ही है ! और अगर शराब पर पूर्ण प्रतिबन्ध लागू कर दिया जाए तो अन्य मदों से आने वाला राजस्व इतना नहीं होगा कि उससे वो राज्यों का कामकाज भी चला सके और अपनी सुख सुविधाओं के लिए भी खर्च कर सके और हमारे सताधिश यह कदापि नहीं चाहेंगे कि उनकी सुख सुविधाओं में किसी भी तरह कि कटौती हो !

सिनेमा जगत और विज्ञापन जगत भी लगातार अश्लील दृश्यों और द्विअर्थी संवादों के जरिये दिमागी जहर परोस रहा है जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है ! नारी कि नग्नता को फिल्मों की सफलता का पैमाना लगातार बनाया जा रहा है ! भडकाऊ दृश्यों के लिए फ़िल्मी दृश्यों के अलावा आइटम सोंग डाले जा रहे हैं और इसका मकसद एक ही है कि फ़िल्में मादकता से भरपूर हो ! विज्ञापन जगत का हाल तो और भी बुरा है वहाँ तो बिना जरूरत के बेहिसाब  मादकता परोसी जा रही है ! विज्ञापनों में नारी को इस तरह दिखाया जाता है जैसे नारी नारी नहीं होकर कोई मर्दों के चिपकने वाली चुम्बक हो ! हालांकि विज्ञापन जगत बनावटी होता है लेकिन यह समझना तो देखने वाले पर निर्भर करता है ! कभी हिटलर नें कहा था कि "झूठ को इतनी बार बोलो कि वो सच लगने लगे" तो जब झूठ को इतनी बार बोलने से वो सच लगने लगता है तो यहाँ चक्रीय रूप से वही विज्ञापन आँखों को दिखाई देते है इसलिए सिनेमा जगत और विज्ञापन जगत पर भी लगाम लगाने कि जरुरत है !

मंगलवार, 23 अप्रैल 2013

क्या रटे रटाए और सुने सुनाये बयानों को सुनना हमारी मज़बूरी है !!

देश के सामने स्थतियाँ बड़ी विकट है जिनको देश चलाने कि जिम्मेदारी दी वही देश को लुट रहे हैं ! अपनी जिम्मेदारियों में वो ना केवल नाकाम साबित हो रहें है वर्ना दीमक कि तरह देश को खोखला करते जा रहे है ! ना हमारी सीमाएं सुरक्षित है ना हमारे जंगल ,जमीं और नदियाँ सुरक्षित है ! आम आदमी भूख और भय के वातावरण में जी रहा है ! माँ,बहन बेटियाँ हमारी सुरक्षित नहीं है ! इसी देश के वाशिंदे शरणार्थी बनकर रहने को मजबूर है ! इतना सब सामने होते हुए भी हमें केवल और केवल उन्ही घिसे पीटे और रटे रटाए बयानों को सुनना पड़ता है जिनको हम कितनी बार आगे भी सुन चुके होते हैं !

क्या उन्ही बयानों से हमारा भला हो सकता है या फिर उन्ही बयानों को सुनना हमारी मज़बूरी है और हम क्या कुछ नहीं कर सकते हैं ! अगर हम इतने लाचार और मजबूर हैं तो फिर हम कैसे लोकतंत्र में जी रहें हैं ! दरअसल खराबी हमारे लोकतंत्र में नहीं है बल्कि हमारी सोच में है क्योंकि हम सहन करने के आदी हो गए हैं और हम अपने आप में इतने सिमट गए हैं कि हमें कहीं पर कुछ होता है तो उससे फर्क भी नहीं पड़ता है मानो हम तो गहरी नींद में सो रहे हो ! और कभी जागते हैं तो कुछ चीखना चिलाना और दोषारोपण करके अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं और फिर  गहरी नींद में सो जाते हैं ! और हमारी याददास्त तो इतनी कमजोर होती है कि जब वापिस किसी को देश चलाने कि जिम्मेदारी देने कि बात आती है तो हम सब कुछ भूल जाते हैं और हमें याद रहता है तो केवल यह कि उम्मीदवार किस जाति का है अथवा किस धर्म का है !

हमें अपनी गलतियां दिखाई नहीं देती और हम दूसरों पर दोषारोपण करते रहते हैं लेकिन यह एक शास्वत नियम है कि हमारी गलतियों कि सजा हमें भुगतनी ही होगी और वही हो रहा है ! इतिहास में झाँकने और उससे सबक लेना हमारी आदत नहीं है ! इतिहास गवाह है कि जिस पार्टी नें सता में रहते हुए धार्मिक कट्टरपंथ के आगे घुटने टेकते हुए सुप्रीम कौर्ट के फैसले को संविधान संसोधन द्वारा पलटकर देश की सभी मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों अथवा हकों का गला घोट दिया था आज हम उसी पार्टी से यह आशा कर कर रहें है और गुहार लगा रहे हैं कि वो महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित करे ! जो पार्टी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हो उसी से हम ये आशा करते हैं कि वो भ्रष्टाचार पर लगाम लगायेगी ! जिस पार्टी को यह दिखाई नहीं देता कि अपने ही देश के लोग शरणार्थी शिविरों में कैसे रह रहे हैं उसी से हम अपने और देश के बेहतर भविष्य कि आशा पाल रहें हैं ! अब इसे क्या हमारी मूर्खता नहीं कहा जाएगा !

मंगलवार, 29 जनवरी 2013

इन्साफ को तरसती दामिनी को मिल पायेगा इन्साफ !!

दिल्ली बलात्कार कांड के एक आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बौर्ड द्वारा नाबालिग करार देने के कारण दामिनी के हक में आवाज उठाने वाले देशवासियों को गहरा धक्का लगा है ! इस फैसले नें एक नयी बहस को जन्म दे दिया है कि क्या इस तरह के बलात्कारी के साथ केवल इसलिए रहम कि जा सकती है कि उसके बालिग़ होने में बस कुछ ही दिन का समय कम था भले ही उसनें हैवानियत के साथ बलात्कार जैसा घृणित कार्य ही क्यों ना किया हो ! 

इस फैसले के बाद ये सवाल उठाना लाजमी है कि कानून जिसको नाबालिग मान रहा है उसने जिस समय यह कुकर्म किया उस समय उसका हिंसात्मक रवैया किसी भी व्ययस्क से भी ज्यादा था तो फिर उसे किस आधार पर नाबालिग मान लिया जाना चाहिए ! क्या कानून नें मामले कि गंभीरता को नजरअंदाज नहीं किया है ! उसने जिस बेरहमी से दामिनी (परिवर्तित नाम ) के साथ कुकर्म को अंजाम दिया उसके बाद तो कानून द्वारा किसी भी तरह कि रियायत पाने का वो हकदार भी नहीं था तो फिर उसे नाबालिग होने का फायदा क्यों दिया जा रहा है !

शुक्रवार, 18 जनवरी 2013

जहां पर हर रोज बलात्कार होतें है उन पर लेखनी मौन क्यों है !!

दिल्ली बलात्कार कांड ने एक बहस को जन्म दिया और बड़े से लेकर छोटे लेखकों तक ने अपने लेखन के माध्यम से इसमें हिस्सा लिया ! समाजशास्त्री भी इससे अछुते नहीं रह सके और उन्होंने भी किसी ना किसी रूप में इसमें भाग जरुर लिया और अपने विचारों को सामने रखा लेकिन किसी नें उस जगह का नाम लेना उचित तक नहीं समझा जहां पर हर रोज बलात्कार होतें है ! हर रोज औरत के शरीर को रोंदा जाता है क्या यह हमारे दोहरे चरित्र को नहीं दर्शाता है जो घटना मीडिया में सुर्खियाँ बटोरती है उसी पर हम बहस को केंद्रित कर देतें है उसको छोडकर हम दूसरी और सोच भी नहीं पातें हैं यह लेखनी कि संकीर्णता को दर्शाता है !

हर शहर में एक इलाका ऐसा भी है जहां पर हर रोज और हर समय बलात्कार होतें रहतें हैं ! पैसों के बल पर औरत के शरीर को रोंदा जाता है जिसको हम अलग अलग नामों से जानते हैं जिसको रेडलाइट एरिया ,वेश्यालय या फिर वेश्याघर के नाम से जानते हैं ! हर कोई जानता है कि इनमें लायी जाने वाली लड़कियों कि किस तरह से धोखे का शिकार बनाकर यहाँ तक पहुंचाया जाता है ! कभी कोई प्रेमजाल में फांसकर लड़की को यहाँ तक लाता है तो कोई कभी नौकरी के बहाने से लड़कियों को यहाँ तक पहुंचा देते हैं और कई बार जबरदस्ती उठाकर भी लड़कियों को यहाँ तक पहुंचाया जाता है ! इनके कई दलाल काम करते हैं जो किसी ना किसी तरह से लड़कियों को यहाँ तक पहुंचाते रहते हैं ! और उन लड़कियों को ग्राहकों (हवस के पुजारियों) के सामने पेश कर दिया जाता है और बाद में ये लडकियां उसको ही अपना भाग्य मानकर स्वीकार कर लेती है !!

शनिवार, 29 दिसंबर 2012

दामिनी कि मौत समाज और सरकारों को शर्मसार करने के लिए काफी होनी चाहिए !!

कई दिनों से मौत से लड़ाई लड़ने के बाद आखिर जीने की इच्छा दिल में लिए दामिनी इस दुनिया से रुखसत हो गयी लेकिन उसकी मौत समाज और सरकारों के सामने सवाल छोड़ गयी कि आखिर देश कि कितनी बेटियों कि बलि लेकर जागेगा समाज और हमारी सरकार ! दामिनी तो बस एक नाम था ऐसी हजारों दामिनियाँ हर साल बलात्कार कि शिकार होती है लेकिन हम हैं कि कुम्भकर्णी नींद में सो रहे है और दामिनी वाले मामले को भी अगर मीडिया पुरजोर तरीके से नहीं उठाता तो शायद ही हमारी कुम्भकर्णी नींद टूटती और अब टूटी भी है तो कोई पुख्ता नहीं है कि हम कब फिर सो जाएँ !!

दामिनी के साथ हुयी घटना के बाद भी समाज और सरकारें किसी तरह का सबक लेकर आगे से ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए कोई कदम उठाकर ही दामिनी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है वर्ना शब्दों द्वारा दी गयी श्रद्धांजलि का कोई फायदा नहीं होने वाला है ! एक दामिनी को तो नहीं बचा सके लेकिन कड़े कदम उठाकर यह सुनिश्चित कर सकतें हैं कि आगे से कोई दामिनी को इस तरह से इस दुनियां से ना जाना पड़े जिस तरह से दामिनी को जाना पड़ा !!

दामिनी कि आत्मा को भगवान चिरशांति प्रदान करें यही भगवान से कह सकते हैं और दामिनी कि आत्मा को तो यही कह सकतें है कि शर्मसार हैं हम इसके अलावा कहने के लिए कोई शब्द नहीं है !!

बुधवार, 19 दिसंबर 2012

बलात्कारियों के खिलाफ कड़े कानून कब बनेंगे !!

देश में बलात्कार की घटनाओं लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है अगर आधिकारिक आंकड़ों की ही बात करें तो एक साल में पुरे देश में लगभग पच्चीस हजार महिलाओं ,लड़कियों और बच्चियों के साथ बलात्कार होतें हैं और कई मामलों कि तो रिपोर्ट ही दर्ज नहीं करवाई जाती है ! आज देश में चार साल की बच्चियों से लेकर पैंसठ साल की वृद्ध महिलाओं तक के साथ बलात्कार हो रहा है जो निश्चित रूप से समाज और सरकारों के लिए शर्मनाक है ! बलात्कार के मामलों में साल दर साल बढ़ोतरी ही दर्ज हो रही है जो यह दर्शाने के लिए काफी है कि हम कैसे समाज का निर्माण कर रहें है ! हमारी सरकारें भी लगता है कुम्भकर्णी नींद में सो रही है जो ज्यादा हो हल्ला होता है तो जागती है और कुछ बयानबाजियां करके फिर गहरी नींद में सो जाती है !!

देश की राजधानी में चलती बस में हुयी बलात्कार की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया और बलात्कार के मामलों में होने वाली कानूनी कारवाइयों पर एक नयी बहस छेड दी है ! लेकिन विचारणीय बात यह है कि ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है दिल्ली सहित पुरे देश में बलात्कार की घटनाएं लगातार हो रही है लेकिन अफसोसजनक बात है कि हमारा समाज और हमारा मीडिया दो चार दिन हल्ला मचाता है और फिर सब कुछ भूल कर आगे बढ़ जाता है जब तक कि कोई दूसरी चर्चित बलात्कार की घटना नहीं हो जाती हो और इतने से हमारी सरकारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है ! इसलिए जरुरी है कि बलात्कारियों के खिलाफ कड़े कानून बनाने के लिए मजबूर किया जाये !!